महिला ने लगाया शादी के लिये जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप

By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:40 IST2020-12-11T16:40:52+5:302020-12-11T16:40:52+5:30

Woman accused of forcibly pressuring conversion for marriage | महिला ने लगाया शादी के लिये जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप

महिला ने लगाया शादी के लिये जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप

हरदोई (उप्र),11 दिसंबर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव की एक महिला ने एक युवक के खिलाफ शादी के लिये धर्म परिवर्तन के लिये दबाव डालने का मामला दर्ज कराया है ।

पुलिस ने बताया कि शाहाबाद कोतवाली इलाके के एक गांव की एक युवती ने अपने ही गांव के युवक आजाद पर आरोप लगाया कि करीब दो साल से उसके आजाद से संबंध हैं और जब 30 नवम्बर को वे शादी करने के लिए हरदोई कचहरी में पहुंचे तो युवक ने उससे धर्म परिवर्तन करने को कहा।

उन्होंने कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो युवक उसे कचहरी में छोड़कर चला गया।

युवती का आरोप है कि युवक शादी के नाम पर उनका शारीरिक शोषण कर रहा था और अब वह उसकी फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि प्रकरण में तत्काल प्रभावी कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए गए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman accused of forcibly pressuring conversion for marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे