राजस्थान में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गवाह बयान दर्ज करा सकेंगे

By भाषा | Updated: September 10, 2021 23:12 IST2021-09-10T23:12:34+5:302021-09-10T23:12:34+5:30

Witnesses will be able to record statements through video conference in Rajasthan | राजस्थान में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गवाह बयान दर्ज करा सकेंगे

राजस्थान में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गवाह बयान दर्ज करा सकेंगे

जयपुर, 10 सितंबर राजस्थान के न्यायालयों में गवाह अपना बयान अब वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे। बनीपार्क अदालत जयपुर एवं गंगानगर अदालत के न्यायाधीशों ने इस कार्य की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त किया है।

सरकारी बयान के अनुसार दोनों न्यायाधीशों की मदद एवं पहल से इससे संबंधित कार्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ। उच्च न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए जाने वाले बयान को लेकर दो अगस्त, 2021 को नियम अधिसूचित किए गए। राज्य सरकार ने इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में संशोधन किया है।

विशिष्ट शासन सचिव (गृह) वी. सरवन कुमार ने बताया कि गवाहों को अब कई किलोमीटर की यात्रा के बाद अदालत में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने से निजात मिलेगी।

कुमार ने बताया कि प्रदेश की 1,242 अदालतों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस का हार्डवेयर स्थापित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Witnesses will be able to record statements through video conference in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे