लाइव न्यूज़ :

सरकार के प्रयास और ईश्वर की कृपा से मैं अफगानिस्तान से अपने परिवार के बीच पहुंचा हूं : राजेश पांडेय

By भाषा | Updated: August 28, 2021 15:40 IST

Open in App

अफगानिस्तान के काबुल से लौटे जिले के एक व्यक्ति ने वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया करते हुए शनिवार को कहा,‘‘अफगानिस्तान की यादें अभी भी रोंगटे खडी कर देती हैं और मैं सरकार के प्रयास और ईश्वर की कृपा से अपने परिवार के बीच पहुंचा हूं।’’ जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के जानपुर मुड़ियारी ग्राम पंचायत के छितरौली मोहल्‍ले के रहने वाले राजेश पांडेय गत 23 अगस्त को अफगानिस्तान से भारत लौटे हैं। वतन वापसी के बाद अभी भी उनके चेहरे पर खौफ है। पांडेय ने शनिवार को अपने गांव में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अफगानिस्तान में हालात को देखकर जिंदा भारत लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी। पांडेय ने कहा,‘‘ कई बार ऐसा लगा कि मैं घर नहीं लौट पाऊंगा।'' केंद्र सरकार का शुक्रिया करते हुए उन्‍होंने कहा,''सरकार के प्रयास से आज अपने परिवार के बीच हूं।’’ एक कंपनी में काम करने के लिए भारत से गत 22 फरवरी 2021 को काबुल गए राजेश काबुल हवाई अड्डे से महज आठ किमी की दूरी पर स्थित सरिया बनाने की एक फैक्टरी में डाई टर्नर के पद पर कार्यरत थे। उन्‍होंने बताया,‘‘ अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के बाद वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। उन्हें घर वापस लौटते वक्त हवाई अड्डे पर जाने के लिए आठ किलोमीटर की दूरी तय करने में दस घंटे लग गए।’’ राजेश ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे व आसपास के इलाकों में चारों तरफ बमबारी व गोलियों की आवाज से माहौल डरावना हो गया था। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से सौ मीटर की दूरी पर ही वह थे कि गत 21 अगस्त को तालिबानियों ने उनके साथ ही तकरीबन डेढ़ सौ भारतीयों को अगवा कर लिया। इसके बाद वह एक सुनसान स्थान पर सभी को लेकर गए। एक जगह बैठाकर सभी के पासपोर्ट की जांच की। उस समय ऐसा लगा कि अब घर नहीं लौट पाएंगे। करीब पांच घंटे बाद काबुल हवाई अड्डे पर उन सभी को छोड़ दिया गया। तब उनकी जान में जान आई। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा व सरकार के प्रयास से वतन में परिवार के बीच सही सलामत पहुंचा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपठानों से निपटना पाक के लिए टेढ़ी खीर?, पाकिस्तान और अफगानिस्तान वार्ता नाकाम

भारतकाबुल वाला क्या लाया, क्या ले गया?, भारत क्या तालिबान के करीब जा रहा है?

विश्वमुत्ताकी से पूछिए कि लड़कियों को स्कूल क्यों नहीं जाने देते?

विश्वश्रीलंका, बांग्लादेश और अब नेपाल?, हमारे पड़ोसी देशों में यह क्या हो रहा है?

विश्वAfghanistan Earthquake Updates: 800 की मौत और 2500 घायल, अफगानिस्तान में भारी तबाही, चारों ओर शव ही शव, देखिए वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए