28 नवंबर से शुरू हो रहा है यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में मोबाइल, झंडा-बैनर लेकर नहीं जा सकेंगे सदस्य

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 25, 2023 08:42 PM2023-11-25T20:42:56+5:302023-11-25T20:42:56+5:30

66 साल बाद योगी सरकार में विधानसभा सत्र नये नियमों के साथ संचालित होगा। पिछले सत्र में ही बदलावों को अनुमति मिलने के बाद अब इस सत्र से इन्हें लागू कर दिया जाएगा। रिपोर्टर- त्रियुगनारायण तिवारी

Winter session of UP Assembly is starting from November 28, members will not be able to carry mobile phones, flags and banners in the House | 28 नवंबर से शुरू हो रहा है यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में मोबाइल, झंडा-बैनर लेकर नहीं जा सकेंगे सदस्य

28 नवंबर से शुरू हो रहा है यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में मोबाइल, झंडा-बैनर लेकर नहीं जा सकेंगे सदस्य

Highlights 66 साल बाद योगी सरकार में नये नियमों के साथ संचालित होगा विधानसभा सत्र नारी शक्ति को प्राथमिकता : सत्र के दौरान महिला सदस्यों को मिलेगी बोलने में वरीयतासत्र के तीसरे दिन 30 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। 66 साल बाद योगी सरकार में विधानसभा सत्र नये नियमों के साथ संचालित होगा। पिछले सत्र में ही बदलावों को अनुमति मिलने के बाद अब इस सत्र से इन्हें लागू कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत अब नेताओं को सदन में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सत्र के दौरान सदन में झंडा और बैनर ले जाने पर भी प्रतिबंध होगा। वहीं योगी सरकार के दौरान नारी शक्ति को प्राथमिकता देने के संकल्प का सदन में भी असर देखने को मिलेगा। सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने में खास वरीयता दी जाएगी। 

मंगलवार से शुरू होने जा रहे यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के वर्तमान और भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। वहीं 29 नवंबर को प्रथम पहर में सदन में औपचारिक कार्य, जिसमें अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा। साथ ही विधेयकों का पुर:स्थापन कार्य होगा। दोपहर 12:30 के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुतिकरण एवं अन्य विधाई कार्य निपटाए जाएंगे। इस सत्र की सबसे खास बात ये रहेगी कि महिला सदस्यों को बोलने में वरीयता दी जाएगी। 

सत्र के तीसरे दिन 30 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी। सदस्यगणों की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा। साथ ही विनियोग विधेयक का सदन की अनुज्ञा से पुर:स्थापन का कार्य होगा। इसके अलावा अन्य विधाई कार्य निपटाए जाएंगे। वहीं शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 1 दिसंबर को विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।

 

Web Title: Winter session of UP Assembly is starting from November 28, members will not be able to carry mobile phones, flags and banners in the House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे