दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र

By भाषा | Updated: October 17, 2018 07:06 IST2018-10-17T07:06:09+5:302018-10-17T07:06:09+5:30

उन्होंने कहा कि सत्र कितना लंबा चलेगा, इस बारे में फैसला करने के लिए बातचीत चल रही है और यह जनवरी के दूसरे सप्ताह में समाप्त हो सकता है।

Winter session of Parliament may start in the second week of December | दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र

सांकेतिक तस्वीर

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद उस महीने के दूसरे सप्ताह में हो सकती है।

उच्चपदस्थ सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार सत्र की तारीखों को अंतिम रूप राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट की समिति (सीसीपीए) देगी जिसकी बैठक अगले पखवाड़े हो सकती है।

उन्होंने कहा कि सत्र कितना लंबा चलेगा, इस बारे में फैसला करने के लिए बातचीत चल रही है और यह जनवरी के दूसरे सप्ताह में समाप्त हो सकता है।

इससे पहले मॉनसून सत्र में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया जिसमें एनडीए को जीत मिली थी। इसके अलावा यह शीतकालीन सत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आखिरी सत्र भी माना जाएगा।

इसलिए इस सत्र में मोदी सरकार ज्यादा से ज्यादा विधेयकों को पास कराना चाहेगी। जबकि विपक्ष इस सत्र में फिर से राफेल महंगाई आदि पर केंद्र को घेरेगा।

Web Title: Winter session of Parliament may start in the second week of December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Parliamentसंसद