धर्मशाला में 10 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र

By भाषा | Updated: December 2, 2021 20:35 IST2021-12-02T20:35:06+5:302021-12-02T20:35:06+5:30

Winter session of Himachal Vidhan Sabha will start in Dharamsala from December 10 | धर्मशाला में 10 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र

धर्मशाला में 10 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र

धर्मशाला, दो दिसंबर हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 दिसंबर से धर्मशाला में शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

परमार ने कहा, “विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन (सिद्धबाड़ी) में होगा और इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी, जबकि एक दिन गैर-सरकारी सदस्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है।’’

उन्होंने कहा, “विधानसभा सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।”

गौरतलब है कि राज्य में हाल में हुए उपचुनाव के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है, उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडी संसदीय सीट के अलावा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई की तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

एक परंपरा के अनुसार हर साल धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र होता है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार शिमला से यहां आ जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Winter session of Himachal Vidhan Sabha will start in Dharamsala from December 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे