छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, जनरल रावत व अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई

By भाषा | Updated: December 13, 2021 16:39 IST2021-12-13T16:39:44+5:302021-12-13T16:39:44+5:30

Winter session of Chhattisgarh Legislative Assembly begins, tributes were paid to General Rawat and other late leaders | छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, जनरल रावत व अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, जनरल रावत व अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई

रायपुर, 13 दिसंबर छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन यहां सोमवार को सदन के सदस्यों ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 कर्मियों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी पिछले हफ्ते तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

सदन ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व लोकसभा सदस्य जी. प्रसाद अनुरागी, पूर्व मंत्री राजींदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जुदेव, अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री मूलचंद खंडेलवाल और पूर्व विधायक मानुराम काछ को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इन सभी का पिछले कुछ महीनों में निधन हुआ है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के शीघ्र बाद सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्य विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र कोविड-19 से जुड़े सभी एहतियात बरतते हुए संचालित किया जा रहा है।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने छह नेताओं, जनरल रावत और अन्य के निधन का उल्लेख किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, जेसीसी(जे) विधायक रेणु जोगी, बहुजन समाज पार्टी विधायक केशव चंद्र और अन्य सदस्यों ने जनरल रावत व अन्य दिवगंत नेताओं को श्रद्धांजलि दी तथा उनके योगदान को याद किया।

बघेल ने कहा कि आठ दिसंबर की हेलीकॉप्टर दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, ‘‘उनकी असमय मृत्यु देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। (जनरल) रावत सेना में एक अच्छे रणनीतिकार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Winter session of Chhattisgarh Legislative Assembly begins, tributes were paid to General Rawat and other late leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे