कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जरूरी फैसले लेंगे: गहलोत

By भाषा | Published: March 31, 2021 12:56 PM2021-03-31T12:56:54+5:302021-03-31T12:56:54+5:30

Will take necessary decisions to control the growing cases of Kovid-19: Gehlot | कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जरूरी फैसले लेंगे: गहलोत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जरूरी फैसले लेंगे: गहलोत

जयपुर, 31 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि जनता की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए जरूरी फैसले किए जाएंगे।

गहलोत ने बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान के बारे में चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संक्रमण के बढ़ते मामलों की स्थिति को देखते हुए हम किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करेंगे और जरूरी फैसले किए जाएंगे।’’

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस को लेकर जिलों की कार्य योजना बनाएं और नियमित जांच करें साथ ही संक्रमित दर, मृत्यु दर, आदि की नियमित समीक्षा करें। सभी कलेक्टर ‘कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग’ करने तथा ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ बनाने पर ध्यान दें।

इसके साथ ही उन्होंने 'नो मास्क नो एंट्री' के नियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने तथा टीकाकरण अभियान तेज करने का निर्देश भी दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will take necessary decisions to control the growing cases of Kovid-19: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे