कृषि कानून वापस होने तक डटे रहेंगे : टिकैत

By भाषा | Updated: November 11, 2021 22:09 IST2021-11-11T22:09:46+5:302021-11-11T22:09:46+5:30

Will stand till agriculture law is withdrawn: Tikait | कृषि कानून वापस होने तक डटे रहेंगे : टिकैत

कृषि कानून वापस होने तक डटे रहेंगे : टिकैत

गाजियाबाद, 11 नवंबर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक केंद्र द्वारा विवादित कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता तब तक किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

किसान नेता ने जोर देकर कहा कि केवल विवादास्पद कानूनों को निरस्त करने से ही विरोध का अंत सुनिश्चित होगा।

टिकैत ने हिंदी में ट्वीट किया, “जब तक तीनों काले कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून नहीं बनता तब तक आन्दोलन देश भर में जारी रहेगा ।”

उन्होंने कहा, “बिल वापसी ही घर वापसी है।”

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह आंदोलन “जल, जंगल और जमीन” की सुरक्षा के लिये है।

भाकियू किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का हिस्सा है और नवंबर 2020 से दिल्ली के तीन सीमा बिंदुओं सिंघू, टीकरी और गाजियाबाद में प्रदर्शन कर रहा हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will stand till agriculture law is withdrawn: Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे