अब कुछ भी विवादास्पद नहीं कहूंगा : सुवेंदु अधिकारी

By भाषा | Updated: November 19, 2020 20:30 IST2020-11-19T20:30:48+5:302020-11-19T20:30:48+5:30

Will not say anything controversial now: Suvendu Adhikari | अब कुछ भी विवादास्पद नहीं कहूंगा : सुवेंदु अधिकारी

अब कुछ भी विवादास्पद नहीं कहूंगा : सुवेंदु अधिकारी

रामनगर (पश्चिम बंगाल), 19 नवंबर अपने अगले कदम को लेकर चल रही अटकलों के बीच पश्चिम बंगाल के मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक वह एक राजनीतिक दल और प्रदेश मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं तब तक कुछ भी विवादास्पद या अनैतिक नहीं कहेंगे।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रभावशाली नेता ने कहा कि वह “हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे के राजनेता हैं न कि मौसमी चिड़िया।”

बीते कुछ महीनों में पार्टी नेताओं से दूरी रखने और मंत्रिमंडल की बैठकों में भी हिस्सा नहीं लेने वाले अधिकारी ने कहा कि वह एक निर्वाचित नेता है और चयनित या नामित नहीं।

पूर्वी मिदनापुर जिले में सहकारी समितियों की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यद्यपि कई बार अलग राय होने के कारण मतभेद होता है और इसके फलस्वरूप अलगाव, मैं कुछ भी विवादास्पद नहीं कहूंगा क्योंकि मैं एक राजनीतिक दल का अब भी सदस्य हूं।”

अधिकारी ने कहा, “अपनी टीआरपी के कारण मीडिया काफी अटकलें लगा रहा है, मुझे उसकी परवाह नहीं है। मैं एक राजनीतिक दल का सक्रिय प्राथमिक सदस्य हूं, मैं राज्य मंत्रिमंडल का सदस्य हूं। न तो मुख्यमंत्री ने मुझे हटाया है न ही मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। इसलिये जब तक मैं एक मंत्री हूं, मैं कुछ भी विवादास्पद नहीं कहूंगा। मेरा ऐसा करना अनैतिक होगा।”

मंत्री ने कहा, “मेरे पास जो भी पद है, मैं उन सभी पदों पर निर्वाचित हुआ हूं। मैं नामित सदस्य नहीं हूं। मैं एक नेता हूं जिसने हमेशा लोगों के बीच काम किया है। चाहे वह चक्रवात अम्फान हो या कोविड महामारी- मैं हमेशा जनता के साथ था।”

परिवहन विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री ने कहा कि वह राजनीतिक घोषणा एक राजनीतिक मंच से करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं सहकारी समिति के इस मंच से राजनीति से संबंधित कुछ भी नहीं कहूंगा।”

अधिकारी की जनसभा पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने कहा कि वह पार्टी के साथ हैं।

टीएमसी सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने कहा, “सुवेंदु अधिकारी हमारी पार्टी के काफी वरिष्ठ और महत्वपूर्ण नेता हैं। वह हमारे साथ हैं। हम सभी उनसे काफी स्नेह और सम्मान करते हैं। मैं मीडिया से कयासबाजी न करने का अनुरोध करूंगा।”

टीएमसी ने अधिकारी को मनाने के लिये उनसे संपर्क साधा है और उन्हें पार्टी में बरकरार रखने के लिये उनकी शिकायतों को दूर करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, “टीएमसी जैसे दल में कोई भी खुश नहीं रह सकता, जो एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will not say anything controversial now: Suvendu Adhikari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे