कार्यकर्ताओं का अपमान करने वाली पार्टी में कभी नहीं लौटूंगा : तृणमूल विधायक

By भाषा | Updated: November 9, 2020 23:40 IST2020-11-09T23:40:40+5:302020-11-09T23:40:40+5:30

Will never return to party insulting workers: Trinamool MLA | कार्यकर्ताओं का अपमान करने वाली पार्टी में कभी नहीं लौटूंगा : तृणमूल विधायक

कार्यकर्ताओं का अपमान करने वाली पार्टी में कभी नहीं लौटूंगा : तृणमूल विधायक

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), नौ नवंबर तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक मिहिर गोस्वामी ने सोमवार को कहा कि वह उस पार्टी में कभी नहीं लौटेंगे, जिसने अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है।

गोस्वामी ने मुलाकात के लिए हाल में अपने आवास पर भाजपा के सांसद निसिथ प्रमाणिक को आमंत्रित किया था, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगने लगी।

प्रदेश के नेतृत्व के प्रति रोष जताते हुए गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने पार्टी के सभी पद छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि ‘‘पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है।’’

गोस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी के नेतृत्व ने जिस तरह कार्यकर्ताओं का अपमान किया , इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं सभी पदों से हट गया क्योंकि वहां मेरी जरूरत नहीं थी। मैं उस पार्टी में कभी नहीं लौटूंगा जिसने अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया।’’

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आगे वह क्या कदम उठाएंगे।

भाजपा के सांसद प्रमाणिक ने पिछले महीने गोस्वामी से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें लगने लगी। हालांकि दोनों नेताओं ने कहा कि विजयादशमी पर शुभाकामनाएं देने के लिए उन्होंने मुलाकात की थी।

गोस्वामी के संबंध में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की टिप्पणी जानने के लिए कई बार संपर्क किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will never return to party insulting workers: Trinamool MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे