टीएमसी सरकार ने ईंधन पर से वैट कम नहीं किया तो प्रदर्शन तेज करेंगे: बंगाल भाजपा अध्यक्ष

By भाषा | Updated: November 14, 2021 21:05 IST2021-11-14T21:05:18+5:302021-11-14T21:05:18+5:30

Will intensify protests if TMC government does not reduce VAT on fuel: Bengal BJP President | टीएमसी सरकार ने ईंधन पर से वैट कम नहीं किया तो प्रदर्शन तेज करेंगे: बंगाल भाजपा अध्यक्ष

टीएमसी सरकार ने ईंधन पर से वैट कम नहीं किया तो प्रदर्शन तेज करेंगे: बंगाल भाजपा अध्यक्ष

कोलकाता, 14 नवंबर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के खिलाफ अपना विरोध तेज करेगी। उन्होंने आगाह किया कि मांग पूरी नहीं होने पर भविष्य में पार्टी के हजारों समर्थकों राज्य सचिवालय 'नवन्ना' तक मार्च निकालेंगे।

केंद्र ने 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी तथा लोगों को और राहत देने के लिए राज्यों से ईंधन पर से मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करने का आग्रह किया था, जो राज्य के राजस्व का हिस्सा होता है।

बीस से अधिक राज्यों ने ईंधन पर वैट कम करके केंद्र के आह्वान पर अमल किया है, लेकिन पश्चिम बंगाल सहित कुछ राज्यों ने ऐसा नहीं किया है। वैट कम करने वाले अधिकांश राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हैं।

पश्चिम बंगाल ने वैट कम करने के बजाय केंद्र से तेल के आधार मूल्य को कम करने तथा केंद्र-राज्य कर ढांचे के पुनर्गठन का आग्रह किया है।

मजूमदार ने दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में भाजपा की एक विरोध रैली के दौरान संवाददाताओं से कहा कि सरकार जब कोविड-19 के चलते लोगों के एकत्रित होने पर लगी पाबंदियों को हटा लेगी तो हम अपने हजारों समर्थकों के साथ 'नवन्ना' की ओर मार्च करेंगे। इस दौरान हम आम आदमी को कुछ लाभ देने के लिए तत्काल वैट में कमी की मांग करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will intensify protests if TMC government does not reduce VAT on fuel: Bengal BJP President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे