आर्यन खान ने एनसीबी के निदेशक वानखेड़े से किया वादा, कहा- 'कुछ ऐसा करूंगा कि आपको मुझपर गर्व होगा'

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 17, 2021 16:48 IST2021-10-17T16:21:03+5:302021-10-17T16:48:05+5:30

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने कांउसिलिंग के दौरान कहा कि वह यहां से बाहर निकलने के बाद अच्छा काम करेंगे , जिसपर एनसीबी चीफ को भी गर्व होगा । वह फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है ।

will do something that will make you proud of me counselled aryan khan promise to ncbs sameer wankhede | आर्यन खान ने एनसीबी के निदेशक वानखेड़े से किया वादा, कहा- 'कुछ ऐसा करूंगा कि आपको मुझपर गर्व होगा'

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआर्यन खान ने एनसीबी डायरेक्टर से किया वादाआर्यन ने कहा - कुछ ऐसा करूगां कि आपको गर्व मुझपर गर्व होगा काउंसिलिंग के दौरान आर्य़न ने कहा - वह बाहर निकलकर गरीबों की मदद करेंगे

मुंबई :  एक अधिकारी ने कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, जिन्हें मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में काउंसलिंग हुई । अपने सत्र के दौरान, अभिनेता के बेटे ने एनसीबी की मुंबई इकाई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से वादा किया कि वह कुछ ऐसे करेंगे कि उनको गौरव होगा ।

एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि आर्यन खान ने कहा कि अपनी रिहाई के बाद, वह "गरीबों और दलितों के सामाजिक और वित्तीय उत्थान" के लिए काम करेंगे और कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे वह गलत कारणों से चर्चा में न आएं । उन्होंने कहा, "मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व हो",।

आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज से एक कथित ड्रग जब्ती के बाद गिरफ्तार किया गया था । जहाज पर कथित तौर पर एक रेव पार्टी हो रही थी और  आर्यन खान वहां मौजूद थे । आर्यन खान वर्तमान में आर्थर रोड जेल में बंद है । 

7 अक्टूबर को आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था । अगले दिन, उन्हें एनसीबी की हिरासत से मुंबई के आर्थर रोड जेल में स्थानांतरित कर दिया गया ।

एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने छापेमारी के दौरान 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए । गिरफ्तारी के बाद, आर्यन ने एनसीबी द्वारा गिरफ्तार की गई दो महिलाओं सहित सात अन्य आरोपियों के साथ परामर्श सत्र में शामिल हुए । समीर वानखेड़े सहित एनजीओ कार्यकर्ताओं और एनसीबी अधिकारियों ने उनकी काउंसलिंग की ।

नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के मामलों की एक विशेष अदालत 20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत याचिका पर आदेश पारित करेगी।
 

Web Title: will do something that will make you proud of me counselled aryan khan promise to ncbs sameer wankhede

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे