तीन साल की उपलब्धियों को आगे भी रखेंगे जारी : गहलोत

By भाषा | Updated: December 18, 2021 15:13 IST2021-12-18T15:13:58+5:302021-12-18T15:13:58+5:30

Will continue the achievements of three years even further: Gehlot | तीन साल की उपलब्धियों को आगे भी रखेंगे जारी : गहलोत

तीन साल की उपलब्धियों को आगे भी रखेंगे जारी : गहलोत

जयपुर, 18 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार तीन साल की अपनी उपलब्धियों को आगे भी जारी रखेगी जनसेवा ही धर्म की थीम पर काम करेगी।

गहलोत यहां जवाहर कला केंद्र में राज्य सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी ‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’ का उद्घाटन कर रहे थे।

इस अवसर उन्होंने मीडिया से कहा, “सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म', 'तीन वर्ष, आपका विश्वास, हमारा प्रयास', इस संदेश के साथ शुरुआत हो रही है। राज्य ने तीन साल में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसी रूप में उन्हें हम आगे बढ़ाएंगे।’'

गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के बावजूद राज्य सरकार ने तीन साल के अपने कार्यकाल में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।

गहलोत ने 22 विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर आधारित इस प्रदर्शनी में लगभग हर स्टॉल का निरीक्षण किया और जानकारी ली। इस अवसर पर सरकार के तमाम मंत्री, विधायक एवं आला अधिकारी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will continue the achievements of three years even further: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे