सरकार के नए दिशा-निर्देशों से बुरी तरह प्रभावित होगा विकिपीडिया का मॉडल, आईटी मंत्री को लिखा पत्र
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 10:34 IST2019-12-30T10:34:16+5:302019-12-30T10:34:16+5:30
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पत्र में कहा गया है कि विकिपीडिया पर लोग रियल टाइम एडिटिंग कर सकते हैं। नए अनिवार्य फिल्टरिंग सिस्टम की वजह से यह मॉडल बाधित होगा।

सरकार के नए दिशा-निर्देशों से बुरी तरह प्रभावित होगा विकिपीडिया का मॉडल, आईटी मंत्री को लिखा पत्र
विकिपीडिया को फंडिंग करने वाले नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि भारत में अगले महीने से लागू होने वाले निर्देशों की वजह से विकिपीडिया का मॉडल गंभीर रूप से प्रभावित होगा। अपनी चिंताओं को लेकर विकिपीडिया ने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पत्र में कहा गया है कि विकिपीडिया पर लोग रियल टाइम एडिटिंग कर सकते हैं। नए अनिवार्य फिल्टरिंग सिस्टम की वजह से यह मॉडल बाधित होगा। इससे गैरकानूनी कंटेंट को स्वतः मिटाया जा सकता है। इससे विकिपीडिया की ग्रोथ प्रभावित होगी।
फाउंडेशन ने अपने पत्र में लिखा कि विकिपीडिया की जानकारी भोगौलिक नहीं बल्कि भाषा के आधार पर होती है। इसलिए भारत के दिशा-निर्देशों का सर पूरी वेबसाइट पर वैश्विक स्तर पर होगा। इससे विकिपीडिया का स्वरूप पूरी दुनिया में बदल जाएगा।
विकिपीडिया भारत में बेहद लोकप्रिय है। पिछले महीने 771 मिलियन बार लोगों ने इस वेबसाइट पर क्लिक किया। पत्र में मंत्री से ड्राफ्ट की नई गाइडलाइन जारी करने का निवेदन किया गया है। पत्र में नॉन-प्रॉफिट पर अव्यहारिक बोझ और बोलने की आजादी पर गंभीर खतरे की तरफ भी इशारा किया गया है।