पत्नी ने की पति की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: August 14, 2021 14:23 IST2021-08-14T14:23:53+5:302021-08-14T14:23:53+5:30

wife shot and killed her husband | पत्नी ने की पति की गोली मारकर हत्या

पत्नी ने की पति की गोली मारकर हत्या

फतेहपुर (उप्र), 14 अगस्त फतेहपुर जिले के हथगाम कस्बे में एक महिला ने अपने पति की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी संझिया गांव की रहने वाली महिला ने अपने पति ओमप्रकाश मौर्य (57) की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश और उसकी पत्नी के बीच रात में विवाद हुआ था, इसी दौरान ओमप्रकाश की पत्नी ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी (ओमप्रकाश की) मौत हो गयी। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक की बेटी की तहरीर पर हत्या का मामला दर्जकर महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: wife shot and killed her husband

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे