सीएए हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की पत्नी ने पति के मौत की लाइव खबर देखी, हो गई बेहोश

By गुणातीत ओझा | Updated: February 24, 2020 20:59 IST2020-02-24T20:57:29+5:302020-02-24T20:59:49+5:30

हेड कॉन्स्टेबल की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी की हालत खराब हो गई। उन्हें टीवी पर जैसे ही पता चला कि उनके पति की मौत हो गई है, वे बेहोश हो गईं।

wife poonam fainted after hearing husband ratal lal head constable delhi police death news on tv | सीएए हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की पत्नी ने पति के मौत की लाइव खबर देखी, हो गई बेहोश

सीएए हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की पत्नी ने पति के मौत की लाइव खबर देखी, हो गई बेहोश

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की गई जानटीवी पर पति के बारे में खबर सुनते ही रतन लाल की पत्नी हुईं बेहोश, रतन लाल के परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटी और एक बेटा है

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में जारी हिंसा ने आज सोमवार को भयावह रूप ले लिया। हिंसा की आग दो लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी। एक पुलिसकर्मी तो एक प्रदर्शनकारी की जान चली गई। गोकुलपुरी इलाके में बवालियों के हंगामे में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी की हालत खराब हो गई। उन्हें टीवी पर जैसे ही पता चला कि उनके पति की मौत हो गई है, वे बेहोश हो गईं।

कौन बनेगा सहारा

दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात रतन लाल मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे। वे दिल्ली में बुराड़ी के अमृत विहार में परिवार के साथ रह रहे थे। हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के मौत की खबर आई तो उनकी पत्नी पूनम बेसुध हो गईं। रतन लाल के परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटी और एक 9 साल का बेटा है। तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

पांच मेट्रो स्टेशन बंद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरकिता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर पिंक लाइन मेट्रो पर पांच स्टेशन बंद कर दिये गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ''जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं। ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी।'' उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और चांदबाग में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर झड़प में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक दूसरे पर पथराव भी किया। इससे पहले डीएमआरसी ने प्रदर्शनों के चलते जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था।

सीएए को लेकर सुलग रही उत्तर-पूर्वी दिल्ली, हेड कांस्टेबल की मौत

जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई झड़पों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए। सीएए समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों ने एक दूसरे पर पथराव किया और फिर घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। इसके अलावा चांदबाग और भजनपुरा इलाकों में भी सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच भी हिंसा की खबरें आईं। इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है। 

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति-व्यवस्था में गड़बड़ी की बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द्र सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं । किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।’’ 

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया ट्वीट

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में झड़पों के दौरान हिंसा के मद्देनजर सोमवार को पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस आयुक्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं । हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है । मैं हर किसी से शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए संयम बरतने का अनुरोध करता हूं। ’’

Web Title: wife poonam fainted after hearing husband ratal lal head constable delhi police death news on tv

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे