'महिला नहीं है चल संपत्ति या वस्तु, पति उसे अपने साथ रहने के लिए नहीं कर सकता मजबूर'

By भाषा | Updated: April 8, 2018 14:54 IST2018-04-08T14:54:27+5:302018-04-08T14:54:27+5:30

महिला ने अपने आरोप में कहा था कि पति चाहता है कि वह उसके साथ रहे लेकिन वह स्वयं उसके साथ नहीं रहना चाहती है ।

Wife is not an object and husband can not compel her to live with him says Supreme Court | 'महिला नहीं है चल संपत्ति या वस्तु, पति उसे अपने साथ रहने के लिए नहीं कर सकता मजबूर'

'महिला नहीं है चल संपत्ति या वस्तु, पति उसे अपने साथ रहने के लिए नहीं कर सकता मजबूर'

नई दिल्ली , 8 अप्रैलः उच्चतम न्यायालय ने अपने एक आदेश में कहा है कि पत्नी 'चल संपति या एक 'वस्तु' नहीं है और साथ रहने की इच्छा होने के बावजूद पति इसके लिए पत्नी पर दवाब नहीं बना सकता है। एक महिला की तरफ से पति पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए दायर आपराधिक केस की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था दी है । 

महिला ने अपने आरोप में कहा था कि पति चाहता है कि वह उसके साथ रहे लेकिन वह स्वयं उसके साथ नहीं रहना चाहती है । न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ ने अदालत में मौजूद व्यक्ति से कहा, 'वह एक चल संपत्ति नहीं है। आप उसे मजबूर नहीं कर सकते । वह आपके साथ नहीं रहना चाहती हैं। आप कैसे कह सकते हैं कि आप उसके साथ रहेंगे।' 

पीठ ने महिला के वकील के जरिए पति के साथ नहीं रहने की इच्छा वाले बयान के दृष्टिगत व्यक्ति से पत्नी के साथ रहने के निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा। अदालत ने व्यक्ति से कहा कि आपके लिए इस पर पुनर्विचार बेहतर होगा। 

व्यक्ति की ओर से पेश वकील से पीठ ने कहा कि आप (व्यक्ति) इतना गैरजिम्मेदार कैसे हो सकते हैं ? वह महिला के साथ चल संपत्ति की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वह एक वस्तु नहीं है।  इस मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी। 

Web Title: Wife is not an object and husband can not compel her to live with him says Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे