लड़ाई के बाद पत्नी घर छोड़कर फ्लाइट लेने पहुंची, पति ने रोकने के लिए एयरपोर्ट पर बम की अफवाह उड़ा दी

By निखिल वर्मा | Updated: June 4, 2020 15:02 IST2020-06-04T15:02:03+5:302020-06-04T15:02:03+5:30

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कॉल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Wife leaves for igi airport after fight, husband makes hoax bomb call to stop her | लड़ाई के बाद पत्नी घर छोड़कर फ्लाइट लेने पहुंची, पति ने रोकने के लिए एयरपोर्ट पर बम की अफवाह उड़ा दी

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम को कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर बम की जानकारी दी गई थीझगड़े के बाद महिला पति का घर छोड़कर जा रही थी, इसके कारण पति ने बैग में बम होने की कॉल कर दी.महिला के बैग की जांच की तो उसमें से कोई बम नहीं मिला।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर मंगलवार शाम (2 जून) को बम की सूचना पर थोड़ी देर के लिए सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए। एक महिला आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 से भुवनेश्वर जाने के लिए उड़ान की प्रतीक्षा कर रही थी। उसने अपना हैंडबैग सुरक्षाकर्मियों से चेक करा लिया था, लेकिन इसी बीच सूचना मिली है कि उसके हैंडबैग में बम है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का बम निरोधक दस्ता ने कुछ देर के लिए टर्मिनल-3 को खाली कराया और उसके बाद बैग की जांच की गई। हालांकि बैग में कुछ नहीं मिला।

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम से दिल्ली हवाई अड्डे के कॉल सेंटर को शाम 5:45 बजे सूचना मिली थी कि महिला अपने बैग में बम ले जा रही है। बाद में यह जानकारी सामने आई कि ये हॉक्स कॉल था जो महिला के पति द्वारा किया गया था। घर छोड़ने के पहले महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाले ने सूचना दी थी कि महिला भुवनेश्वर जा रही है। नाम ना छापने पर एक वरिष्ठ सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया, “फोन आने के बाद कॉल सेंटर के अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे के संचालन नियंत्रण केंद्र को सूचित किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सतर्क किया गया। कॉल पर पुरुष द्वारा बताए गए महिला को टर्मिनल 3 के बोर्डिंग क्षेत्र में खोजा गया था जहां वह अपनी उड़ान में सवार होने का इंतजार कर रही थी। महिला से संपर्क किया गया और उनसे अलग हटने के लिए कहा गया। फिर महिला के हैंडबैग की विस्तृत जांच की गई।"

अधिकारी ने कहा कि बम का पता लगाने और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। महिला का हैंडबैग पहले से ही हवाई अड्डे की नियमित सुरक्षा जांच से गुजर चुका था, इसलिए उसके किसी भी विस्फोटक को ले जाने की संभावना कम थी। हालांकि, एहतियात के तौर पर क्षेत्र में इंतजार कर रहे अन्य यात्रियों को भी हटने के लिए कहा गया था।

अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 6.45 बजे, धमकी को एक हॉक्स कॉल घोषित किया गया। पुलिस उपायुक्त (दिल्ली हवाई अड्डे) राजीव रंजन ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह कॉल गुरुग्राम से की गई थी।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिस व्यक्ति की पहचान की गई, वह महिला का पति था। उसने हमें बताया कि दंपति में झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह घर से चली गई थी। कॉल गुरुग्राम से किया गया था, इसलिए  दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने गुरुग्राम पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संपर्क किया है।

Web Title: Wife leaves for igi airport after fight, husband makes hoax bomb call to stop her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे