लोहे की छड़ से हमला कर पत्नी को मार डाला

By भाषा | Updated: June 8, 2021 16:11 IST2021-06-08T16:11:48+5:302021-06-08T16:11:48+5:30

wife killed by attacking with iron rod | लोहे की छड़ से हमला कर पत्नी को मार डाला

लोहे की छड़ से हमला कर पत्नी को मार डाला

कौशांबी (उप्र), आठ जून जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से लोहे की छड़ से हमला कर हत्या कर दी और पुलिस के आने तक उसके शव के पास बैठा रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के टेगाई जलालपुर गांव निवासी राकेश सिंह को अपनी पत्नी लक्ष्मी (35) के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर दोनों में अनबन रहती थी तथा आए दिन झगड़ा होता रहता था। उनके दो बच्चे भी हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और राकेश ने तैश में आकर लक्ष्मी के सिर पर लोहे की छड़ से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। इसके बाद राकेश ने बच्चों को कमरे से बाहर निकालकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो लक्ष्मी मृत अवस्था में पड़ी थी और राकेश उसके शव के पास बैठा था।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: wife killed by attacking with iron rod

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे