फ़तेहपुर में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: September 20, 2021 19:59 IST2021-09-20T19:59:55+5:302021-09-20T19:59:55+5:30

Wife dies, husband seriously injured in road accident in Fatehpur | फ़तेहपुर में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

फ़तेहपुर में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर (उप्र), 20 सितंबर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

थरियांव थाना प्रभारी नंदलाल सिंह ने बताया कि सोमवार को खखरेरू क्षेत्र के चिरई गांव निवासी बाबूलाल लोधी (45) अपनी पत्नी सुमित्रा देवी (40) के साथ मोटरसाइकिल से फतेहपुर शहर जा रहे थे कि तभी थरियांव के पास कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके दोपहिया को एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे सड़क के बीच में जा गिरे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजरे तेज रफ्तार ट्रक ने सुमित्रा देवी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी तथा बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और बाबूलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंह ने कहा कि दोनों वाहनों-कंटेनर और ट्रक की तलाश की जा रही है जिनकी वजह से हादसा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife dies, husband seriously injured in road accident in Fatehpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे