पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने की आत्महत्या, अपने दो बच्चों को भी पेड़ से बांधकर मार डाला

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 27, 2021 12:37 IST2021-09-27T12:34:07+5:302021-09-27T12:37:05+5:30

तमिलनाडु में एक पति को पत्नी के अवैध संबंध होने पर शक था और वह पत्नी को किसी दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात करने से मना भी करता था । फिर तंग आकर पति ने बच्चों सहित आत्महत्या कर ली ।

Wife adultery man kills children dies suicide tamil nadu salem chennai | पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने की आत्महत्या, अपने दो बच्चों को भी पेड़ से बांधकर मार डाला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsतमिलनाडु के एक शख्स ने पत्नी को दूसरे आदमी से बात करने से किया था मना पत्नी के अवैध संबंध होने के संदेह में पति ने बच्चों सहित की आत्महत्याघटना का वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा

चेन्नई :  तमिलनाडु के सलेम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध होने का संदेह में कथित तौर पर अपने दो बच्चों की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली । मरने से पहले उसने एक पेड़ से लटके बच्चों का वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया ।

दरअसल यह मामला प्रकाश में तब आया , जब पति चोट लगने के कारण घर पर ही कुछ दिनों से आराम कर रहा था । मंगलपट्टी का 33 वर्षीय एक व्यक्ति तेरह साल से एक रेस्तरां में काम कर रहा था । वह एक कार्यस्थल दुर्घटना में घायल हो गया था और दस दिनों से घर पर ठीक हो रहा था जब उसे संदेह होने लगा कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात कर रही है । इसके बाद दंपति के बीच यह विवाद का मुद्दा बन गया और पति ने पत्नी से कहा कि वह किसी दूसरे शख्स से बात न करें । 

रविवार शाम को उसने अपनी पत्नी को बताया कि वह पास की दुकान पर जा रहा है और अपने नौ साल के बेटे और पांच साल की बेटी को अपने साथ ले गया । उसने अपनी पत्नी का मोबाइल भी साथ रखा था । 

फिर उसने कथित तौर पर बच्चों की हत्या कर दी और उनका एक वीडियो रिकॉर्ड किया । उसने अपनी पत्नी के फोन से एक वीडियो बनाया और उसमें कहा कि "आप यही चाहते थे । आप हमें मारना चाहते थे । देखिए, हम अब मर चुके हैं ।" इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद उसने फोन बंद कर दिया । 

महिला और उसके परिवार ने सलेम जिले के संकागिरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने तलाशी शुरू की तो एक आम के खेत में युवक और बच्चों का शव मिला । पुलिस फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है ।
 

Web Title: Wife adultery man kills children dies suicide tamil nadu salem chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे