दिल्ली: द्वारका में एक वाई-फाई यूजरनेम ने फैला दी दहशत, फिर ऐसे सामने आया पूरा मामला
By नियति शर्मा | Updated: March 1, 2019 15:04 IST2019-03-01T15:04:27+5:302019-03-01T15:04:27+5:30
पुलिस ने जांच के बाद इस मामले के बारे में स्थानीय साइबर क्राइम यूनिट और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया।

दिल्ली: द्वारका में एक वाई-फाई यूजरनेम ने फैला दी दहशत, फिर ऐसे सामने आया पूरा मामला
दिल्ली के द्वारका में उस समय दहशत फैल गई जब एक व्यक्ति ने पुलिस को जॉइन हिज्बुल मुजाहिदीन (Join Hizbul Mujahideen) नाम के एक वाई-फाई यूजरनेम होने की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार 34 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने रविवार रात (24 फरवरी) को घर पहुंच कर अपने फोन में वाई-फाई नेटवर्क को चेक किया। नेटवर्क लिस्ट में एक नाम जॉइन हिज्बुल मुजाहिदीन भी था।
यह देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने लिस्ट रिफ्रेश कर के फोन स्विच ऑफ कर दिया। उन्होंने जब फोन को दोबारा ऑन किया गया तब भी यह नाम उस लिस्ट में मौजूद था। उन्होंने तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर के सारी जानकारी दे दी। पुलिस को भी इस लोकेशन पर पहुंचने के बाद अपने फोन पर ये वाई-फाई नेटवर्क दिखाई देने लगा। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले के बारे में स्थानीय साइबर क्राइम यूनिट और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया।
इस बारे में जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि सोमवार से ही पुलिस इस मामले की जांच में लग गई थी और आस-पास के सभी वाई-फाई यूजर की लिस्ट निकाल के उन सभी के घर जा कर वाई-फाई ऐड्रेस की जांच की और साथ-साथ पुलिस ने लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से भी जानकारी ली।
आखिरकार पुलिस ने वाई-फाई ऐड्रेस की पहचान कर एक मोबाइल दुकान के मालिक गुलशन तिवारी (60) से पूछताछ प्रारंभ की। इस पूछताछ में पता चला कि उनके दुकान में ये वाई-फाई 26 नवंबर से लगा है। गुलशन तिवारी लखनऊ के रहने वाले है और उन्हें इसके बारे में किसी भी तरह की तकनीकी जानकारी नहीं है।
पुलिस को जांच में पता चला कि इस वाई-फाई ऐड्रेस को नाम देने वाला दरअसल गुलशन तिवारी का छोटा बेटा है। उसने आगे पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने ये नाम लोगों को डराने के लिए रखा था ताकि कोई भी इस वाई-फाई का फ्री उपयोग ना कर पायें। द्वारका के डीसीपी एंटो अलफोंसे ने कहा कि किसी भी तरह का केस फाइल नहीं किया गया इस वाई-फाई ऐड्रेस पर कोई भी संदेहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है और उन्होंने परिवार को यूजरनेम बदलने की हिदायत दी हैं।