कोलकाताः दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपति पर गृह मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए उनका तबादला अलग-अलग राज्यों में कर दिया। आईएएस संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख तो उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया। इस बात को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सवाल उठाए हैं।
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा का कहना है कि केंद्र सरकार नॉर्थ ईस्ट के इलाकों के लिए फर्जी प्रेम दिखाती है और फिर ठीक से काम ना करने वाले अधिकारी का वहां तबादला कर देती है। महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'ठीक से काम ना करने वाले दिल्ली के नौकरशाह का ट्रांसफर होने पर अरुणाचल प्रदेश का अपमान क्यों किया जा रहा है? गृह मंत्रालय नॉर्थ ईस्ट के इलाकों से दिखावटी प्रेम दिखाकर फिर उन इलाकों को अपने कचरे को फेंकने के लिए क्यों इस्तेमाल करती है?' महुआ ने आगे लिखा कि पेमा खांडू (अरुणाचल प्रदेश के सीएम) को इसका विरोध करना चाहिए।
उधर उमर अब्दुल्ला ने आईएएस दंपति के तबादले को सजा के तौर पर देखनेवाले लोगों को जवाब दिया। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि लोग लद्दाख को सजा वाली पोस्टिंग क्यों कह रहे हैं? कई लोगों के लिए यह खूबसूरत जगह है जहां कई शानदार जगह हैं। दूसरी बात यह है कि वहां के लोगों के लिए यह हतोत्साहित करने वाला है कि ऑफिसर्स को यहां सजा देने के लिए भेजा जाता है।
गौरतलब है कि त्यागराज स्टेडियम में दोनों अधिकारी अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में देखे गए थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। गुरुवार दिनभर इसपर हंगामा होता रहा है। वहीं शाम दंपति के तबादले की खबर आई। स्टेडियम के दुरुपयोग का मामला सामने आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आदेश जारी कर सभी खेल सुविधाएं रात 10 बजे तक खुली रखने को कहा ताकि एथलीटों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।