लाइव न्यूज़ :

'हर एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना?', बोले RSS चीफ मोहन भागवत, कहा-मिल बैठकर सुलझाएं मामला, संघ नहीं करेगा कोई और मंदिर आंदोलन

By आजाद खान | Updated: June 3, 2022 07:44 IST

Mohan Bhagwat on Shivling: इस दौरान मोहन भागवत ने कहा, ''रोज एक मामला निकालना ठीक नहीं है। ज्ञानवापी के बारे में श्रद्धाएं हैं, परंपराएं हैं. ठीक है...परंतु हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना?"

Open in App
ठळक मुद्देज्ञानवापी मस्जिद के विवाद पर आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता पर बोला है। उन्होंने रूस और यूक्रेन जंब पर अपनी राय रखी है।

Mohan Bhagwat on Shivling: ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat ) ने कहा है कि ज्ञानवापी का एक इतिहास है जिसे हम बदल नहीं सकते हैं। शुक्रवार को हुए आरएसएस के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में भागवत ने मुस्लिम और इस्लाम के बारे में बोला है। इस दौरान उन्होंने रूस और यूक्रेन के युद्ध की भी चर्चा की है। जंग में भारत के रूख का भी बयान मोहन भागवत ने किया है। मोहन भागवत ने आगे कहा कि वे आपस में लड़ाई नहीं चाहते है, बल्कि प्रेम चाहते हैं। 

मोहन भागवत ने क्या कहा 

इस पर बोलते हुए मोहन भागवत ने कहा, ''ज्ञानवापी का मुद्दा है। वो इतिहास हमने नहीं बनाया है। न आज के अपने आप को हिंदू कहलाने वालों ने बनाया, न आज के मुसलमानों ने बनाया। उस समय घटा। इस्लाम बाहर से आया, आक्रामकों के हाथों आया। उस आक्रमण में भारत की स्वतंत्रता चाहने वाले व्यक्तियों का मनोबल तोड़ने के लिए देवस्थान तोड़े गए, हजारों हैं। ये मामले उठते हैं।''

मुस्लिम के बारे में क्या कहा मोहन भागवत ने

मामले में बोलते हुए मोहन भागवत ने आगे कहा, ''मुसलमानों के विरूद्ध हिंदू नहीं सोचता है। आज के मुसलमानों के पूर्वज भी हिंदू थे। हमने 9 नवंबर को कह दिया कि एक राम जन्मभूमि का आंदोलन था, जिसमें हम सम्मिलित हुए। हमने उस काम को पूरा किया। अब हमें आंदोलन नहीं करना है। लेकिन मन में मुद्दे उठते हैं। ये किसी के विरूद्ध नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुसमानों को विरूद्ध नहीं मानना चाहिए, हिंदुओं को भी नहीं मानना चाहिए। अच्छी बात है, ऐसा कुछ है तो आपस में मिल बैठकर सहमति से कोई रास्ता निकालें। लेकिन हर बार नहीं निकल सकता तो कोर्ट जाते हैं तो जो कोर्ट फैसला देता है उसको मानना चाहिए।'' 

हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना?- मोहन भागवत

 ज्ञानवापी मामले में आगे कहते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा, ''रोज एक मामला निकालना ठीक नहीं है। ज्ञानवापी के बारे में श्रद्धाएं हैं, परंपराएं हैं. ठीक है...परंतु हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना? वो भी एक पूजा है...ठीक है बाहर आई है। लेकिन जिन्होंने इसे अपनाई है, वो मुसलमान बाहर से संबंध नहीं रखते हैं। हमारे यहां किसी पूजा का विरोध नहीं है। सबके प्रति पवित्रता की भावना है।''  

इस समापन समारोह में उन्होंने कहा है कि पूरे विश्व में भारत माता की विजयी करानी है। इस दौरान उन्होंने सबको जोड़ कर न की जीतने की बात कही है। वे बोले, “हम किसी को जीतना नहीं चाहते लेकिन दुनिया में दुष्ट लोग हैं जो हमें जीतना चाहता है। आपस में लड़ाई नहीं होनी चाहिए। आपस में प्रेम चाहिए। विविधता को अलगाव की तरह नहीं देखना चाहिए। एक-दूसरे के दुख में शामिल होना चाहिए।”

रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत की भूमिका पर कही यह बात

मोहन भागवत ने रूस-यूक्रेन युद्ध और इस जंग मे भारत की भूमिका पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “शक्ति उपद्रवी बनती है। हम देख रहे हैं कि लड़ाई चल रही है। रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। लेकिन कोई भी यूक्रेन में जाकर रूस को नहीं रोक सकता क्योंकि रूस के पास ताकत है। भारत ने संतुलित भूमिका अपनाई है। रूस का विरोध भी नहीं किया और लड़ाई का समर्थन नहीं किया।” 

उन्होंने इस पर आगे कहा, “भारत अगर पर्याप्त शक्तिशाली होता तो युद्ध को रोक लेता लेकिन भारत अभी इतना शक्तिशाली नहीं है कि युद्ध को रोक सके..भारत की शक्ति अभी बढ़ रही है।” 

टॅग्स :मोहन भागवतआरएसएसज्ञानवापी मस्जिदरूस-यूक्रेन विवादभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट