महाराष्ट्र सरकार ने अर्नब के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की : फडणवीस

By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:33 IST2020-12-05T20:33:59+5:302020-12-05T20:33:59+5:30

Why Maharashtra government was so hasty in filing charge sheet against Arnab: Fadnavis | महाराष्ट्र सरकार ने अर्नब के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की : फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार ने अर्नब के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की : फडणवीस

मुंबई, पांच दिसंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को सवाल किया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों के बावजूद आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महाराष्ट्र की शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने में ''जल्दबाजी'' क्यों दिखाई?

पुलिस ने शुक्रवार को पड़ोसी जिले रायगढ़ स्थित अलीबाग में एक अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया था, जहां इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने ट्वीट कर सवाल किया, '' अर्नब गोस्वामी के मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रथम दृष्टया की गई टिप्पणियों और जांच पर रोक के लिए गोस्वामी की ओर से उच्च न्यायालय में किए गए आवेदन के बावजूद एमवीए सरकार ने आरोपपत्र दाखिल करने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई?''

उन्होंने कहा, '' क्या यह उच्चतम न्यायालय के फैसले का मजाक नहीं है? क्या वे दोबारा निजी स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं?''

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने गोस्वामी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किए थे और कहा था कि अगर इस तरह किसी व्यक्ति की निजी स्वतंत्रता को प्रभावित किया जाता है तो यह न्याय का मजाक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why Maharashtra government was so hasty in filing charge sheet against Arnab: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे