प्रधानमंत्री ने कानून प्रवर्तन एजेसियों की ''खेदजनक स्थिति'' का जिक्र क्यों नहीं किया:चिदंबरम

By भाषा | Updated: November 22, 2021 00:23 IST2021-11-22T00:23:50+5:302021-11-22T00:23:50+5:30

Why didn't PM mention "sorry condition" of law enforcement agencies: Chidambaram | प्रधानमंत्री ने कानून प्रवर्तन एजेसियों की ''खेदजनक स्थिति'' का जिक्र क्यों नहीं किया:चिदंबरम

प्रधानमंत्री ने कानून प्रवर्तन एजेसियों की ''खेदजनक स्थिति'' का जिक्र क्यों नहीं किया:चिदंबरम

नयी दिल्ली, 21 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के सम्मेलन में देश की कानून प्रवर्तन एजेसियों की ''खेदजनक स्थिति'' का जिक्र क्यों नहीं किया।

चिदंबरम ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की तरफ इशारा करते हुए दावा किया कि बंबई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत प्रदान करते हुए अपने आदेश में कहा था कि साजिश रचने का कोई साक्ष्य नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि अदालत ने मेडिकल जांच नहीं कराए जाने को लेकर एनसीबी की आलोचना की थी ताकि ये पता लगाया जा सके कि आरोपी ने मादक पदार्थ का सेवन किया था या नहीं?

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सवाल ये है कि किसने एनसीबी को इन युवाओं के पीछे लगाया और क्यों? कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ये मामला दिशा रवि मामले का दोहराव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why didn't PM mention "sorry condition" of law enforcement agencies: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे