Parliament Session 2024: 'क्यों बैठे-बैठे टिप्पणी कर रहे हो?', एक बार फिर ओम बिरला के निशाने पर आ गए दीपेंद्र हुड्डा
By आकाश चौरसिया | Published: July 29, 2024 03:13 PM2024-07-29T15:13:23+5:302024-07-29T15:33:20+5:30
Parliament Session 2024: चालू मानसून सत्र में आज एक बार फिर से ओम बिरला ने रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को डांट दिया। इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ने सांसद से कह दिया कि आप बैठे-बैठे क्यों टिप्पणी करते रहते हो।
Parliament Session 2024: संसद के सदन में आज राहुल गांधी सत्तापक्ष पर निशाना साध रहे थे और बता रहे थे कि इंडिया अलायंस जल्द जाति-जनगणना को पास करके दिखाएगा। इस बीच लोकसभा में हंगामा खड़ा हो गया और फिर रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोल पड़े कि इन्हें क्या दिक्कत है। बस फिर क्या था, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कानों में उनकी बात चली गई और उन्होंने डांटते हुए कह दिया कि बैठे-बैठे टिप्पणी क्यों करते हो।
हुआ ये कि आज सदन में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हजारों साल पहले की कहानी बता रहे हैं, जिसमें अभिमन्यू को 6 लोगों ने चक्रव्यूह ने जानबूझकर फंसाया था। उन्होंने आज के दौर यानी 21वीं सदी से जोड़ते मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कह दिया कि यहां पर भी कुछ 6 लोग है, जो देश को नियंत्रण कर रहे हैं।
यही नहीं उन्होंने उनके नाम बताएं, जिसमें अंबानी, अडानी, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत ढोबाल का भी नाम ले लिया, फिर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस बात से सत्तापक्ष डरता है, वो है जाति-जनगणना, राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा उसे भी पास करवाएंगे।
इतने में सत्तापक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया और कांग्रेस की ओर से रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोल पड़े कि इन्हें क्या परेशानी हो रही है, क्यों चिल्ला रहे हैं ये लोग.. इतना कहना क्या था कि ये बात लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कानों तक पहुंच गई। उन्होंने फिर सांसद की क्लास लगाते हुए कह दिया कि आप बैठे-बैठे क्यों टिप्पणी कर रहे हो।
#WATCH | In Lok Sabha, LoP Rahul Gandhi says, "The 'Chakravyuh' that you have built is harming crores of people. We are going to break down this 'Chakravyuh'. the biggest way of doing this, one that scares you, is the Caste Census. Like I said that INDIA Alliance will pass… pic.twitter.com/B0eXWsDrCN
— ANI (@ANI) July 29, 2024