'तानाशाह कौन है?' लोकसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी और पीएम मोदी के वीडियो पर बीजेपी का तंज

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 3, 2024 12:22 IST2024-07-03T12:21:09+5:302024-07-03T12:22:11+5:30

एक वीडियो में राहुल गांधी विपक्षी सांसदों को आगे आकर सदन में विरोध करने का इशारा करते नजर आ रहे हैं। कुछ विपक्षी सदस्यों को सदन के वेल में प्रवेश करते और नारे लगाते देखा गया। पूनावाला द्वारा पोस्ट किए गए दूसरे वीडियो में, पीएम मोदी नारे लगाने वाले सांसदों में से एक को एक गिलास पानी देते नजर आए।

Whos the dictator bjp shehzad poonawalla rahul gandhi PM Modi gave a glass of water opposition MPs | 'तानाशाह कौन है?' लोकसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी और पीएम मोदी के वीडियो पर बीजेपी का तंज

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsभाजपा ने सोशल मीडिया पर बुधवार, 3 जुलाई को दो वीडियो पोस्ट किएएक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान विपक्षी सदस्यों को लोकसभा में विरोध करने का निर्देश देते हुए दिखाया गया दूसरे में प्रधान मंत्री को विरोध करने वालों में से एक विपक्षी सांसद को एक गिलास पानी देते हुए दिखाया गया

नई दिल्ली: भाजपा ने सोशल मीडिया पर बुधवार, 3 जुलाई को दो वीडियो पोस्ट किए। इनमें से एक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान विपक्षी सदस्यों को लोकसभा में विरोध करने का निर्देश देते हुए दिखाया गया और दूसरे में प्रधान मंत्री को विरोध करने वालों में से एक  विपक्षी सांसद को एक गिलास पानी देते हुए दिखाया गया। 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सदन के अंदर लगातार नारेबाजी के लिए इंडिया ब्लॉक पर कटाक्ष किया। पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा, "दो विपरीत तस्वीरें- तस्वीर 1: विपक्ष के नेता राहुल गांधी खुद सांसदों को नियम तोड़ने और वेल में कूदने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और शुरुआत से ही पीएम के भाषण में खलल डाल रहे हैं। तस्वीर 2: पीएम मोदी विरोध कर रहे एक सांसद को भी पानी पिला रहे हैं जो उनके साथ धक्का-मुक्की कर रहा है। कौन है तानाशाह? क्या राहुल एलओपी बनने के भी लायक हैं?" 

एक वीडियो में राहुल गांधी विपक्षी सांसदों को आगे आकर सदन में विरोध करने का इशारा करते नजर आ रहे हैं। कुछ विपक्षी सदस्यों को सदन के वेल में प्रवेश करते और नारे लगाते देखा गया। पूनावाला द्वारा पोस्ट किए गए दूसरे वीडियो में, पीएम मोदी नारे लगाने वाले सांसदों में से एक को एक गिलास पानी देते नजर आए।

जिस सांसद को पीएम मोदी ने पानी की पेशकश की  उन्होंने अंततः इसे स्वीकार नहीं किया और पीएम को धन्यवाद दिया, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है। हालांकि, एक अन्य विपक्षी सांसद ने पीएम मोदी से गिलास लिया और पानी पी लिया।

बता दें कि अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर खूब बरसे। उनके निशाने पर मुख्य रूप से कांग्रेस और राहुल गांधी रहे। पीएम ने कहा, "आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है, गंभीर षड्यंत्र हो रहा है। ये कहा गया कि हिंदू हिंसक होते हैं... ये हैं आपके संस्कार, ये है आपका चरित्र, ये है आपकी सोच, ये है आपकी नफरत? इस देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे... ये देश शताब्दियों तक इसे भूलने वाला नहीं है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बालक बुद्धि देखिए, "राफेल के छोटे-छोटे खिलौने बनाकर उड़ाते थे, सेनाओं का मजा उड़ाते थे। कांग्रेस ऐसे हर रिफॉर्म का विरोध करती है जो सेना को मजबूती दे। अब कांग्रेस को ये पता चल चुका है कि नौजवानों की ऊर्जा ही सेना की सबसे बड़ी शक्ति है। सेना में भर्ती को लेकर सरासर झूठ फैलाया जा रहा है, ताकि मेरे देश के नौजवान सेना में न जाएं। मैं सदन के माध्यम से जानना चाहता हूं कि आखिर किसके लिए कांग्रेस हमारी सेनाओं को कमजोर करना चाहती है, किसके फायदे के लिए कांग्रेस वाले सेना के संबंध में इतना झूठ फैला रहे हैं?"

Web Title: Whos the dictator bjp shehzad poonawalla rahul gandhi PM Modi gave a glass of water opposition MPs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे