लाइव न्यूज़ :

देश में सभी खाद्य तेल-तिलहनों के थोक भाव नीचे आए, फिर भी उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत नहीं, जानिए क्या है कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2023 14:55 IST

थोक में जरूर कीमतों में काफी गिरावट आई है, पर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के जरूरत से कहीं ऊंचा होने के कारण उपभोक्ताओं को यही तेल महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है। खाद्य तेल संगठनों और सरकार को इस मसले पर ध्यान देकर उपचारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है।

Open in App
ठळक मुद्दे देश के तेल-तिलहन बाजारों में लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों के थोक भाव नीचे आएथोक में कीमतों में काफी गिरावट आई हैअधिकतम खुदरा मूल्य ऊंचा होने के कारण ग्राहकों को राहत नहीं

नई दिल्ली: विदेशों में खाद्य तेलों के दाम में आई गिरावट के बीच बीते सप्ताह देश के तेल-तिलहन बाजारों में लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों के थोक भाव नीचे आ गए। बाजार सूत्रों ने कहा कि पिछले सप्ताह विदेशी बाजारों में मांग कमजोर होने से मंदी है और पहले जिस पाम तेल का दाम 940 डॉलर प्रति टन हुआ करता था वह घटकर अब 880 से 885 डालर रह गया है। इसी प्रकार सोयाबीन तेल का दाम 1,030 डॉलर से घटकर 970 डॉलर प्रति टन रह गया है। खाद्य तेलों के सबसे बडे आयातक देश भारत की मांग पहले के मुकाबले घटी है और इस कारण विदेशों में कीमतों पर दबाव है।

भारत में लगभग पिछले दो महीने से खाद्य तेलों के लदे जहाज कांडला बंदरगाह पर खडे हैं और उसमें से खाद्य तेल खाली नहीं किया जा सका है। इन खाद्य तेलों से लदे जहाजों के लिए आयातकों को विदेशी मुद्रा में शुल्क (डेमरेज शुल्क) भी अदा करना पड़ रहा है। आयातक अपने बैंक का ऋण साख पत्र (लेटर आफ क्रेडिट या एलसी) चलाते रहने के लिए आयातित खाद्य तेलों को लागत से कम कीमत पर बंदरगाह पर बेच रहे हैं जिससे बैंकों को भी अपने कर्ज की वापसी के संदर्भ में दिक्कत आ सकती है। 

थोक में जरूर कीमतों में काफी गिरावट आई है, पर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के जरूरत से कहीं ऊंचा होने के कारण उपभोक्ताओं को यही तेल महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है। खाद्य तेल संगठनों और सरकार को इस मसले पर ध्यान देकर उपचारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है। क्योंकि थोक में तो दाम में भारी गिरावट आई है, पर ज्यादा एमआरपी की वजह से उपभोक्ताओं को खाद्य तेल 30 से 40 रुपये ऊंचे दाम पर खरीदना पड़ रहा है।

उपभोक्ताओं को यदि खाद्य तेल सस्ते में उपलब्ध नहीं हुआ तो भारी मात्रा में सस्ते आयात का कोई मतलब नहीं रह जायेगा। इसलिए सरकार को इस दिशा में कुछ कदम उठाना चाहिए। क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि  मौजूदा स्थिति में सोयाबीन, सूरजमुखी और पामोलीन जैसे सभी तेल उपभोक्ताओं को 100 रुपये लीटर से कम दाम पर मिलने चाहिये। 

खुले बाजार में सरसों अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य ‘एमएसपी’ से 10 से 12 प्रतिशत नीचे बिक रहा है जबकि देशी सूरजमुखी एमएसपी से 20 से 30 प्रतिशत नीचे है। इस पूरी स्थिति में तेल कारोबार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ‘बिचौलियों’ को काफी फायदा हो रहा है।

पीटीआई के अनुसार,  बाजार में ऐसी खबर है कि सहकारी संस्था नेफेड सरसों की बिकवाली के लिए निविदा मंगाने वाली है। इस खबर के बीच सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट रही जिनके भाव एमएसपी से काफी कम हैं। सरसों तेल ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा 110 से 115 रुपये लीटर मिलना चाहिये पर इसकी कीमत 140 से 150 रुपये लीटर है। 

पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 200 रुपये घटकर 5,450-5,500 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल का भाव 675 रुपये टूटकर 10,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 75-75 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 1,705-1,800 रुपये और 1,705-1,815 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज का भाव 140-140 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 5,065-5,160 रुपये प्रति क्विंटल और 4,830-4,925 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के दाम क्रमश: 410 रुपये, 375 रुपये और 325 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 9,750 रुपये, 9,700 रुपये और 8,025 रुपये रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। 

समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव भी क्रमश: 475 रुपये, 800 रुपये और 120 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 7,340-7,390 रुपये, 17,800 रुपये और 2,605-2,890 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 310 रुपये की गिरावट के साथ 7,900 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव 235 रुपये घटकर 9,150 रुपये प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला का भाव समीक्षाधीन सप्ताहांत में 300 रुपये की गिरावट दर्शाता 8,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। गिरावट के आम रुख के अनुरूप बिनौला तेल का भाव भी 650 रुपये की हानि के साथ 8,450 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

(इनपुट- भाषा)

टॅग्स :बिजनेसConsumer Affairsभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल