एमपी कोटा से कौन जाएगा राज्यसभा? पांच सीटों पर चुनाव के ऐलान के साथ बढ़ी सरगर्मी

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 29, 2024 05:41 PM2024-01-29T17:41:23+5:302024-01-29T17:43:38+5:30

चुनाव आयोग ने खाली होने वाली राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है । मध्य प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों में किसकी किस्मत चमकेगी। इसको लेकर राजनीतिक हल-चल तेज हो गई है।

Who will go to Rajya Sabha from MP quota? Excitement increased with the announcement of elections on five seats | एमपी कोटा से कौन जाएगा राज्यसभा? पांच सीटों पर चुनाव के ऐलान के साथ बढ़ी सरगर्मी

एमपी कोटा से कौन जाएगा राज्यसभा? पांच सीटों पर चुनाव के ऐलान के साथ बढ़ी सरगर्मी

HighlightsMP की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव 27 फरवरी कोपांच सीटों को लेकर शुरु हुई सरगर्मी,किसकी खुलेगी लाँटरीराज्यसभा चुनाव में दिखेगी लोकसभा चुनाव की तस्वीर

लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान होने पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने 27 फरवरी को मध्य प्रदेश की पांच सीटों समेत देश की 56 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है।

 मध्य प्रदेश के कोटे से राज्यसभा गए अजय प्रताप, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरूगन, राजमणि पटेल का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है और उनकी जगह चुनाव होंगे।

 बीजेपी और कांग्रेस ने इससे पहले राज्यसभा के लिए ऐसे चेहरों को चुनकर भेजा था जो पिछले चुनाव में पार्टी के लिए फायदेमंद थे।

1- अजय प्रताप विंध्य
2- कैलाश सोनी  से महाकौशल को साधने की कोशिश थी।

 3- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत के जरिए जातिय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई।

 हालांकि पार्टी ने एल मुरूगन को थावरचंद गहलोत के इस्तीफा देने के बाद 2021 के उपचुनाव में चुनकर राज्यसभा भेजा था। वहीं कांग्रेस में ओबीसी वर्ग से आने वाले राजमणि पटेल को चुनकर राज्यसभा भेजा था अब इन सभी राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

मध्य प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरणों के आधार पर अब राज्यसभा के चुनाव में चार  बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जाना तय है। ऐसे में मध्य के राज्यसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के कौन से चेहरे की लॉटरी लगेगी या फिर केंद्रीय हाई कमान किसी नए चेहरे को आगे करेगा। इसका इंतजार करना होगा। लेकिन यह तय है कि बीजेपी और कांग्रेस नए चेहरों के साथ और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्यसभा के उम्मीदवार तय करने का काम करेंगे।
 

Web Title: Who will go to Rajya Sabha from MP quota? Excitement increased with the announcement of elections on five seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे