दुनियाभर में 1.3 करोड़ Covid-19 मामलों के बीच WHO ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- 'कोरोना अभी भी दुश्मन नंबर एक लेकिन...'
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 14, 2020 08:54 IST2020-07-14T08:18:43+5:302020-07-14T08:54:33+5:30
कोरोना का कहर: दुनियाभर के करीब 200 देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.3 करोड़ हो गई है। वहीं अब तक 567,951 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।

Tedros Adhanom Ghebreyesus (Director general of the World Health Organization (WHO) (File Photo)
जिनेवा: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Covid-19) के 1.3 करोड़ मामले हो गए हैं। वहीं अबतक 567,951 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठ (WHO) ने कोरोना को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना अभी दुनिया का दुश्मन नंबर एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा, ''कोरोना वायरस अभी भी लोगों के लिए दुश्मन नंबर एक बना हुआ है। लेकिन कई देशों की सरकार और वहां के नागरिक इस खतरे को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।''
कोरोना को लेकर कई देश गलत दिशा में जा रहे है: WHO
ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने बिना किसी देश का नाम लिए हुए कहा कि अगर कुछ देशों के सरकार ने निर्णायत्मक फैसले नहीं लिए तो कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बिगड़ती जाएगी।
उन्होंने कहा, जिन भी देशों में कोरोना संक्रमण रोकने के प्रावधानों को ठीक से लागू नहीं किया गया है या लापरवाही बरती गई है...वहां अब बहुत ही खतरनाक तरीके से कोरोना संक्रमण हो रहा है। अगर मैं स्पष्ट तौर पर कहूं तो कई देश गलत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
बिना किसी नेता का नाम लिए हुए WHO के महानिदेशक ने कही ये बात
WHO के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने बिना किसी नेता के नाम लिए हुए कहा, कुछ नेताओं ने कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए WHO को काम को कमतर बताने की कोशिश की है।
WHO के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस के बयान के बाद कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी है कि ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उन नेताओं को लेकर था, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में WHO की आलोचना की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो खुले तौर पर कहा था कि WHO कोरोना वायरस को लेकर कई चीन का साथ दे रहा है और पक्षपात कर रहा है।
ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा, कोरोना को लेकर अगर बुनियादी बातों का पालन नहीं किया गया तो इस वैश्विक महामारी और भी खराब और बदतर से बदतर होता जाएगा।
दुनियाभर में कोरोना के 1.3 करोड़ मामले, 567,951 लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1.3 करोड़ हो गई है। वहीं कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 567,951 पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठ (WHO) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 230,370 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना से एक लाख 35 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी नंबर पर ब्राजील है, जहां मौतों का आंकड़ा 72,100 के करीब पहुंच गया है।

