लाइव न्यूज़ :

कौन हैं निखिल सोसले?, मिलिए बेंगलुरु भगदड़ मामले में गिरफ्तार RCB अधिकारी से, हादसे में 11 की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 6, 2025 13:16 IST

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और आयोजन का प्रबंधन करने वाली कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देRCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख निखिल सोसले भी शामिल हैं।पंजाब किंग्स (PBKS) को हराने के कुछ ही घंटों बाद बनाई गई थी।भारी भीड़ बस परेड में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुई थी।

बेंगलुरुः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल 2025 खिताब जीतने का जश्न बुधवार को उस समय फीका पड़ गया, जब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय हुई, जब भारी भीड़ बस परेड में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुई थी, जिसकी योजना मंगलवार को टीम द्वारा फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराने के कुछ ही घंटों बाद बनाई गई थी। घटना के मद्देनजर, RCB के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख निखिल सोसले भी शामिल हैं।

Who Is Nikhil Sosale- कौन हैं सोसलेः

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, 18 अगस्त 1986 को जन्मे सोसले पिछले करीब दो सालों से आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं। सोसले मूल रूप से डियाजियो इंडिया के कर्मचारी हैं, जो आरसीबी के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) का संचालन करती है। पूर्व मालिक विजय माल्या के जाने के बाद यूएसएल आरसीबी का पूर्णकालिक मालिक बन गया।

सोसले की बात करें तो वह आरसीबी ब्रांड के पीछे की डिजाइन और रणनीति के प्रभारी हैं। बेंगलुरु में रहने वाले सोसले 13 साल से डियाजियो के साथ हैं, जहां पूरे समय फ्रैंचाइज़ी के साथ मिलकर काम किया है। सोसले आरसीबी में व्यावसायिक भागीदारी के प्रमुख भी रहे हैं। आरसीबी के निजी बॉक्स में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ देखा जा सकता है। कोहली भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। सोसले की पत्नी मालविका नायक अनुष्का की लंबे समय से दोस्त हैं।

आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक सोसले मुंबई जा रहे थे, जब उन्हें शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गैर इरादतन हत्या सहित एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद RCB प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। सोसले के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। 

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को बृहस्पतिवार को निर्देश दिया कि भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी और डीएनए इवेंट मैनेजर एवं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए क्योंकि प्रथम दृष्टया उनकी ओर से ‘‘लापरवाही’’ हुई तथा प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई भगदड़ के मामले में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को अगले आदेश तक बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने आरसीबी टीम, इवेंट मैनेजमेंट फर्म डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया, जिसके कुछ ही घंटों बाद उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। राज्य सरकार की यह कार्रवाई भाजपा के चौतरफा हमले के बीच आई है, जिसने सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की है तथा सरकार पर "गंदी राजनीति" करने का आरोप लगाया है। सिद्धरमैया ने कहा, “आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई और कल की त्रासदी पर विस्तार से चर्चा की गई। कैबिनेट ने अपने विवेक से इस घटना की जांच कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश माइकल कुन्हा की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग को सौंपने का निर्णय लिया है और हमने आयोग से 30 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है।” उन्होंने कहा, "मंत्रिमंडल ने कब्बन पार्क पुलिस थाने के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर ए के गिरीश और सहायक पुलिस आयुक्त सी बालाकृष्णा, केंद्रीय संभाग के पुलिस उपायुक्त शेखर एच टेक्कन्नावर, स्टेडियम के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार विकास और बेंगलुरू शहर के पुलिस आयुक्त दयानंद को तत्काल निलंबित करने का भी निर्णय लिया है।" कैबिनेट बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) को आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजर्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। एक अधिसूचना के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीमांत कुमार सिंह को "तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है और अगले आदेश तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।" यह भगदड़ बुधवार शाम को स्टेडियम के सामने हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग आईपीएल में आरसीबी टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए उमड़े थे। पुलिस ने बताया कि कब्बन पार्क थाने के एक पुलिस निरीक्षक की शिकायत के बाद ये प्राथमिकियां दर्ज की गईं। बृहस्पतिवार को ही भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच का नेतृत्व कर रहे बेंगलुरू शहर के उपायुक्त जी. जगदीश ने कहा कि केएससीए, आरसीबी और अन्य को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे, जबकि मामले को स्वतः संज्ञान में लेने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को 10 जून तक इस दुखद घटना की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इससे पहले दिन में कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने घोषणा की कि सरकार किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़े आयोजनों, बैठकों और समारोहों के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी। इस बीच बुधवार को हुई दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिजन अब भी गमगीन हैं और उन्होंने भगदड़ के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। दिव्यांशी (15) के शोकाकुल पिता शिवकुमार ने कहा कि प्रशासन ने उचित व्यवस्था क्यों नहीं की? उन्होंने कहा, ‘‘मैसूर पैलेस रोड जाकर देखिए - राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए वे हर चीज की व्यवस्था करते हैं। इस समारोह के लिए उन्हें उचित योजना बनानी चाहिए थी।’’ बेंगलुरु के येलहंका में एक शोकाकुल परिवार के घर पर उस वक्त रिश्तेदार एकत्रित हुए, जब किशोर का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। यह एक हृदय विदारक दृश्य था। बेंगलुरु के बाहर के कुछ पीड़ितों के पार्थिव शरीर उनके संबंधित गृहनगरों में भेज दिए गए, जिनमें उत्तर कन्नड़ में सिद्धपुर और तमिलनाडु में उदुमलाईपेट्टई शामिल हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला तेज करते हुए भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नयी दिल्ली में कहा, "यह स्पष्ट रूप से राज्य सरकार की विफलता है। राज्य सरकार को अपनी विफलता स्वीकार करनी होगी। इस घटना में 11 निर्दोष लोगों की मौत और घायल हुए लोगों के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा।" इससे पहले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार इस घटना के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए और कहा कि इस घटना के कारण बेंगलुरु की छवि खराब हुई है। उन्होंने कहा, "हमें बहुत दुख पहुंचा है। पीड़ित हमारे अपने परिवार के सदस्य हैं। कर्नाटक की छवि, बेंगलुरु की छवि...हां, हम इसकी (जिम्मेदारी) लेते हैं। हम दूसरों पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, हालांकि यह बहुत अप्रत्याशित रूप से हुआ है।"

टॅग्स :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीअनुष्का शर्माRCBबेंगलुरुकर्नाटकसिद्धारमैयाSiddaramaiah
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL ऑक्शन में इतिहास रचते कैमरन ग्रीन, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

क्रिकेटIPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर Prashant Veer, 14.20 करोड़ में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा

क्रिकेट14.20 करोड़ की बोली: कार्तिक शर्मा बने स्टार

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं 14.20 करोड़ में बिके कार्तिक शर्मा, CSK ने अनकैप्ड स्टार पर लगाया बड़ा दांव

भारत अधिक खबरें

भारतParliament winter session: शीतकालीन सत्र समाप्त?, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सभी विपक्षी दलों से मिले पीएम मोदी, चाय के साथ चर्चा

भारतअजित पवार के साथ नहीं करेंगे गठजोड़, सचिन अहीर ने कहा-हम गठबंधन तोड़ देंगे

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग