जो हिंदुस्तान की मिट्टी का मुसलमान है, उसे CAA और NRC से कोई लेना-देना नहींः पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 22, 2019 02:43 PM2019-12-22T14:43:59+5:302019-12-22T14:43:59+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सल और कांग्रेस डिटेंशन सेंटर का डर फैला रही है। ये सरासर झूठ है।

Who is a Muslim of Indian soil, has nothing to do with CAA and NRC: PM Modi | जो हिंदुस्तान की मिट्टी का मुसलमान है, उसे CAA और NRC से कोई लेना-देना नहींः पीएम मोदी

जो हिंदुस्तान की मिट्टी का मुसलमान है, उसे CAA और NRC से कोई लेना-देना नहींः पीएम मोदी

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि जो हिंदुस्तान की मिट्टी का मुसलमान है उसे सीएए और एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है। पीएम मोदी ने राम लीला मैदान में आभार रैली को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सल और कांग्रेस डिटेंशन सेंटर का डर फैला रहे हैं। भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। ये सरासर झूठ फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो हिंदुस्तान की मिट्टी का मुसलमान है उसे सीएए और एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है। हम एक ही सत्र में लोगों को घर देने का बिल लाए। क्या हम किसी का घर छीनने का बिल ला सकते हैं?

मैं हैरान हूं कि कुछ दलित नेता भी इसमें घुस गए हैं। उन्हें समझना चाहिए कि जो शरणार्थी आए हैं उनमें बड़ी संख्या दलित परिवारों की है। इन्हें पाकिस्तान में बंधुआ मजदूर बनाया गया था। वहां पर बेटियों के साथ जो अत्याचार होता है। पाकिस्तान कैसे अल्पसंख्यक विरोधी है, ये साबित करने का एक बेहतरीन मौका था। लेकिन इन्हें देश नहीं दल की चिंता है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस और दिल्ली की वर्तमान आप सरकार पर दिल्ली की मूलभूत समस्याओं को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि ‘पीएम उदय योजना’ दिल्ली की कच्ची कालोनियों के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लेकर आयी है। रामलीला मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढाई जाती थीं, बुलडोजर का पहियां कुछ समय के लिए रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी।’’ 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आपको इस चिंता से मुक्त करने और इस समस्या के स्थायी समाधान की ईमानदारी और नीयत इन लोगों ने कभी नहीं दिखाई । उन्होंने कहा, ‘‘ आप सोचिये जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने के लिए भरोसा किया था, वो खुद क्या कर रहे थे?’’ मोदी ने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और सबसे महंगे इलाकों में 2 हजार से ज्यादा बंगले, अवैध तरीके से अपने करीबियों को दे रखे थे । 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भाजपा को मिला है।’’ दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने किा कि आज दिल्ली में जो राज्य सरकार है, वो यहां की सबसे बड़ी समस्या से आंख मूंद कर बैठी है।

Web Title: Who is a Muslim of Indian soil, has nothing to do with CAA and NRC: PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे