झूला झूलते समय बच्ची के गले में लगा फंदा, मौत
By भाषा | Updated: September 25, 2021 15:20 IST2021-09-25T15:20:44+5:302021-09-25T15:20:44+5:30

झूला झूलते समय बच्ची के गले में लगा फंदा, मौत
नोएडा, 25 सितंबर थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 के पास रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची झूला झूलते समय झूले के फंदे में फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि सेक्टर 104 में रहने वाले हरि कुमार की बेटी सिमरन (11 वर्ष) शुक्रवार को अपने घर के बाहर झूला झूल रही थी। झूला झूलते समय उसका गला झूले की रस्सी में फंस गया तथा फंदा लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में सिमरन को अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।