'ममता बनर्जी कहां छिप गई हैं', कोरोना वायरस पर बंगाल बीजेपी ने कही ये बात

By भाषा | Published: May 10, 2020 08:17 PM2020-05-10T20:17:31+5:302020-05-10T20:17:31+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव राजीव सिन्हा भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं जबकि राज्य अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है।

Where is Mamata Banerjee hidden' Bengal BJP said this on the corona virus | 'ममता बनर्जी कहां छिप गई हैं', कोरोना वायरस पर बंगाल बीजेपी ने कही ये बात

'ममता बनर्जी कहां छिप गई हैं', कोरोना वायरस पर बंगाल बीजेपी ने कही ये बात

Highlightsरेल मंत्रालय अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के लोगों को लाने के लिये आठ ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के अब तक 1786 मामले सामने आये हैं जबकि करीब 100 लोगों की मौत हुई है। 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विपक्षी भाजपा ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कहीं छिप गई हैं, जबकि उनके मंत्री कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर केंद्र को जिम्मेदार ठहराने के लिये शोर मचा रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव राजीव सिन्हा भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं जबकि राज्य अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है।

भाजपा के प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री कहीं छिप गई हैं, जबकि उनके मंत्री कोविड-19 स्थिति से जुड़े कई मुद्दों और देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूरों की दशा के लिये केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने को लेकर शोर मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के लोगों को लाने के लिये आठ ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है।

सिन्हा ने आरोप लगाया, ‘‘राज्य में कोरोना वायरस संकट के बीच, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कहां चले गये हैं? इस स्थिति में उनमें से किसी का भी कोई संवाद या बयान नहीं है। ’’ गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्यान ने शनिवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के अब तक 1786 मामले सामने आये हैं जबकि करीब 100 लोगों की मौत हुई है। 

बताते चलें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को मुंबई से पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए 7 ट्रेनों की अनुमति पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी गई है। लेकिन अभी तक एक भी ट्रेन की अनुमति नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि मैं ममता दीदी से जल्द से जल्द अनुमति देने की अपील करता हूं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।

Web Title: Where is Mamata Banerjee hidden' Bengal BJP said this on the corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे