"जब जीते के लिए इतने ही आश्वस्त हैं तो फिर गठबंधन के लिए विपक्षी नेताओं से क्यों संपर्क साध रहे हैं?', रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी के '400 पार' दावे पर उठाया सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 10, 2024 12:14 PM2024-03-10T12:14:12+5:302024-03-10T12:17:33+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आगामी लोकसभा चुनावों में "400 से अधिक सीटें" जीतने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे पर तीखा हमला किया है।

"When you are so confident of winning, then why are you contacting opposition leaders for alliance?", Revanth Reddy raised questions on PM Modi's claim of 'crossing 400' | "जब जीते के लिए इतने ही आश्वस्त हैं तो फिर गठबंधन के लिए विपक्षी नेताओं से क्यों संपर्क साध रहे हैं?', रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी के '400 पार' दावे पर उठाया सवाल

फाइल फोटो

Highlightsतेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी के '400 के पार' वाले दावे कर की गहरी चोटसीएम रेड्डी ने कहा कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव में इतनी ही आश्वस्त है तो वह गठबंधन क्यों कर रही हैसीएम रेड्डी ने ईंधन और एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर भी बीजेपी सरकार पर किया कटाक्ष

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आगामी लोकसभा चुनावों में "400 से अधिक सीटें" जीतने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे हमला करते हुए पूछा कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव में इतनी ही आश्वस्त है तो वह गठबंधन की ताक में क्यों है?

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सीएम रेड्डी ने हैदराबाद में आयोजित एक सभा में कहा, “मोदीजी देश भर में घूम-घूम कर दावा कर रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए सरकार लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो फिर आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और ओडिशा में नवीन पटनायक के साथ गठबंधन क्यों कर रहे हैं?”

इसके साथ ही सीएम रेड्डी ने पीएम मोदी पर एनडीए के चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने की झूठी कहानी गढ़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने विभिन्न राज्यों में विभिन्न विपक्षी नेताओं और पार्टियों के साथ भाजपा के गठबंधन पर प्रकाश डाला। रेड्डी ने कहा कि भाजपा ने 2021 में चुनाव जीतने के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना, कर्नाटक में एचडी देवेगौड़ा, बिहार में नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश में अपना दल के साथ समझौता किया था।

मालूम हो कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश में न केवल टीडीपी बल्कि अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के साथ भी चुनावी गठबंधन करने का फैसला किया है।

सीएम रेड्डी ने ईंधन और एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर भी बीजेपी पर कटाक्ष किया और कहा कि एलपीजी को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के बावजूद रसोई गैस की कीमतें 20 रुपये से लेकर 20 रुपये तक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि न केवल एलपीजी सिलेंडर बल्कि पेट्रोल, डीजल और नमक, दाल और तेल जैसी रसोई की जरूरी चीजों की कीमतें भी बढ़ गई हैं।

Web Title: "When you are so confident of winning, then why are you contacting opposition leaders for alliance?", Revanth Reddy raised questions on PM Modi's claim of 'crossing 400'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे