शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है" तो राहुल गांधी ने जवाब में कहा, "भ्रष्ट है शिवराज की सरकार"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 1, 2023 07:26 AM2023-10-01T07:26:27+5:302023-10-01T07:36:09+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी दंगल में सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी संघर्ष हो रहा है।

When Shivraj Singh Chouhan said, "Congress has no vision", Rahul Gandhi replied, "The corrupt Shivraj government is not giving fair price to the farmers for their crops" | शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है" तो राहुल गांधी ने जवाब में कहा, "भ्रष्ट है शिवराज की सरकार"

फाइल फोटो

Highlightsएमपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से सत्ता पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैंवहीं शिवराज के सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर को हवा दे रही हैशिवराज ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का विजन नहीं, राहुल ने कहा भ्रष्ट है शिवराज सरकार

इंदौर: मध्य प्रदेश के सियासी दंगल में सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी संघर्ष हो रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से सत्ता पाने के लिए और मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए एड़ी-चोटी का प्रयास कर रहे हैं, वहीं उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस पार्टी सत्ता विरोधी लहर को भुनाने की जुगत में लगी हुई है।

इसी नूरकुश्ती के क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते शनिवार को इंदौर में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के पास मध्य प्रदेश के विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने जनता के बीच भाजपा सरकार की पैरोकारी करते हुए कहा कि उनके कल्याण के लिए चल रही नीतियों को भविष्य में जारी रखने के लिए केवल भाजपा सरकार के पास आवश्यक संसाधन हैं।

शिवराज सिहं चौहान ने इंदौर में की जनसभा में कहा, ''मैं प्रदेश की जनता से पूछना चाहता हूं कि इंदौर में जितना विकास कार्य बीजेपी सरकार ने किया, क्या उतना कांग्रेस ने कभी भी अपने शासनकाल में किया। कांग्रेस के पास विकास का कोई विजन नहीं है। पिछली कांग्रेस सरकारों में पैसा नहीं था लेकिन आज भाजपा के राज में विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है।”

जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर में मेट्रो रेल के पहले चरण की ट्रायल प्रक्रिया का उद्घाटन किया।

सीएम चौहान ने कहा, "आज मेरा दिल खुश है। हमारा इंदौर एक नए चरण में प्रवेश कर गया है। इंदौरवासियों मेट्रो तो बस शुरुआत है, हम सब मिलकर इंदौर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाएंगे। अब इंदौर के विकास की गति कम होने वाली नहीं है।"

वहीं शिवराज सिंह द्वारा कांग्रेस पर लगाये आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को शाजापुर में आयोजित एक रैली में भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार "भ्रष्टाचार का केंद्र" बनी हुई है और यही कारण है कि वो किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित कीमत नहीं दे रही है।

राहुल गांधी ने न केवल शिवराज सरकार बल्कि केंद्र में मौजूद मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र ने जाति जनगणना के आंकड़े जारी नहीं किए हैं और केंद्र सरकार में सचिव स्तर के पदों पर ओबीसी का बहुत कम प्रतिनिधित्व है।

उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें गरीबों के लिए काम करती हैं और लोगों से किए गए वादे निभाती हैं। जबकि भाजपा के काल में केवल भ्रष्टाचार होता है।

Web Title: When Shivraj Singh Chouhan said, "Congress has no vision", Rahul Gandhi replied, "The corrupt Shivraj government is not giving fair price to the farmers for their crops"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे