लाइव न्यूज़ :

"जब पीएम मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात करते हैं तो क्या वो कांग्रेसियों को मारने की बात करते हैं", उदयनिधि स्टालिन ने सनातन विवाद पर भाजपा के हमले का जवाब दिया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 4, 2023 09:11 IST

सनातन विवाद पर भाजपा के हमले का जवाब देते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' कहते हैं, तो क्या वो कांग्रेसियों को मारने की बात करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउदयनिधि स्टालिन ने सनातन विवाद पर भाजपा के हमले का जवाब देते हुए पीएम मोदी का जिक्र कियाजब पीएम मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' कहते हैं, तो क्या वो कांग्रेसियों को मारने की बात करते हैंसनातन के मुद्दे पर बीजेपी मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है और फर्जी खबरें फैला रही है

चेन्नई:डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म' के बारे में उनकी टिप्पणियों से पैदा हुए देशव्यापी विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके बयान को 'तोड़ने-मरोड़ने' और फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उदयनिधि ने यह भी कहा कि वो सनातन के विषय में दिये अपने बयान के खिलाफ दर्ज मामलों में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।

उदयनिधि स्टालिन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "वे मेरे खिलाफ जो भी मामले दर्ज करेंगे, मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं। बीजेपी इंडिया अलायंस से डरी हुई है और उसे विभाजित करने के लिए वे यह सब कह रहे हैं। डीएमके की नीति एक वंश, एक भगवान की है।"

डीएमके नेता उदयनिधि ने कहा कि उन्होंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और कहा कि बीजेपी उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और फर्जी खबरें फैला रही है।

उन्होंने कहा, "मैं फिर से कह रहा हूं कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। मैं यह लगातार कहूंगा। कुछ लोग बचकाना बातें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैंने नरसंहार के लिए आमंत्रित किया है, दूसरे अन्य कह रहे हैं कि द्रविड़म को खत्म कर दिया जाना चाहिए। क्या इसका मतलब यह है कि डीएमके वालों को मारकर खत्म कर देना चाहिए?"

उदयनिधि ने कहा, "जब प्रधानमंत्री मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' कहते हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि कांग्रेसियों को मार डालना चाहिए? सनातन क्या है? सनातन का मतलब है कि कुछ भी नहीं बदला जाना चाहिए और सभी स्थायी हैं। लेकिन द्रविड़ मॉडल परिवर्तन की बात करता है। सभी के समानता की बात करता है। बीजेपी मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। फर्जी खबरें फैलाना उनका सामान्य काम है।"

इससे पहले डीएमके नेता उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म का सिर्फ विरोध नहीं बल्कि इसे खत्म कर देना चाहिए। इन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उदयनिधि की तीखी आलोचना की और परोक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि 'मोहब्बत की दुकान' नफरत फैला रही है। उन्होंने पूछा कि क्या इंडिया गठबंधन आगामी चुनावों में हिंदू विरोधी रणनीति बना रहा है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "क्या आप आगामी चुनावों में इस हिंदू विरोधी रणनीति का उपयोग करने जा रहे हैं? आपने कई बार साबित किया है कि आप देश से जुड़ी हर चीज से नफरत करते हैं और आपकी 'मोहब्बत की दुकान' नफरत फैला रही है।"

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "पिछले दो दिनों से इंडिया गठबंधन 'सनातन धर्म' का अपमान कर रहा है। डीएमके और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए 'सनातन धर्म' को खत्म करने की बात कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे 'सनातन धर्म' का अपमान किया है।"

इस विवाद में भाजपा नेता सुशील मोदी ने बीते रविवार को कहा कि द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही है। यह राष्ट्रविरोधी कृत्य है और इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के नेता खामोश हैं।

उन्होंने कहा, "उदयनिधि स्टालिन को हिरासत में लेकर जेल में डाल दिया जाना चाहिए। वह समुदाय में नफरत फैला रहे हैं। एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं 'नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान' और दूसरी तरफ, तमिलनाडु में उनके सहयोगी दल के एक प्रमुख नेता कह रहे हैं 'सनातन धर्म' को पूरी तरह से खत्म कर दो। यह एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य है।''

टॅग्स :डीएमकेनरेंद्र मोदीअमित शाहBJPचेन्नईराहुल गांधीChennaiRahul Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश