नोएडा में गेंहू की खड़ी फसल में आग लगी
By भाषा | Updated: April 14, 2021 19:32 IST2021-04-14T19:32:10+5:302021-04-14T19:32:10+5:30

नोएडा में गेंहू की खड़ी फसल में आग लगी
नोएडा, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश के गौमतबुद्धनगर जिले में थाना दादरी क्षेत्र के कोट गांव के पास बुधवार शाम को गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सिंह ने बताया कि इस घटना में लाखों रुपये कीमत की फसल जलकर खाक हो गई है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।