Article 370: राहुल गांधी ने कश्मीर के हालातों को बताया बहुत खराब, कहा-PM मोदी करें खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2019 07:19 IST2019-08-11T07:19:26+5:302019-08-11T07:19:42+5:30

राहुल गांधी ने साफ किया कि अचानक कांगे्रस को यह खबरें मिली कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं है, इस पर चर्चा के लिए मुझे कार्यसमिति की बैठक में बुलाया गया. 

‘What’s happening in Jammu and Kashmir?’: Rahul Gandhi urges PM Modi to come clean | Article 370: राहुल गांधी ने कश्मीर के हालातों को बताया बहुत खराब, कहा-PM मोदी करें खुलासा

कश्मीर में फिलहाल धारा 144 लागू है.

Highlights प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे साफ करें कि केंद्र शासित प्रदेश मे वास्तविक हालात क्या है-राहुलमोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने का फैसला लिया है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार से मांग की है कि जम्मू कश्मीर में जो कुछ घट रहा है उसे पूरी पारदर्शिता के साथ देश को बतायें. 

यह बात राहुल गांधी ने कार्यसमिति की देर रात चल रही बैठक से बाहर निकलने के बाद कही. उन्होंने साफ किया कि अचानक कांग्रेस को यह खबरें मिली कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं है, इस पर चर्चा के लिए मुझे कार्यसमिति की बैठक में बुलाया गया. 

कश्मीर पर चर्चा की गयी जो खबरें मिली है उनके अनुसार जम्मू कश्मीर में हालात बहुत खराब हो गये है. प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे साफ करें कि केंद्र शासित प्रदेश मे वास्तविक हालात क्या है.

चौंकाने वाली बात यह है कि कार्यसमिति के दूसरे दौर की बैठक में राहुल गांधी मौजूद नहीं थे वे अचानक लगभग 9.30 बजे कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे और एक घंटा रहने के बाद उन्होंने कश्मीर पर यह टिप्पणी की.

सूत्र बताते हैं कि कार्यसमिति द्वारा गठित किए गए पांच समूहों की जो रिपोर्ट कार्यसमिति के सामने रखी गयी है उसमें राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने की बात कही गयी है. 

समझा जाता है कि इसकी जानकारी राहुल को दी गयी और उसके बाद राहुल कार्यसमिति की बैठक से बाहर निकल आए. 

Web Title: ‘What’s happening in Jammu and Kashmir?’: Rahul Gandhi urges PM Modi to come clean

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे