मुर्शिदाबाद की घटना पर हमें शर्म आनी चाहिए, बंगाल के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी ममता बनर्जी के ऊपरः अपर्णा सेन

By भाषा | Updated: October 11, 2019 15:33 IST2019-10-11T15:33:05+5:302019-10-11T15:33:05+5:30

अपर्णा ने ट्वीट में लिखा, ‘‘आरएसएस से जुड़े व्यक्ति की गर्भवती पत्नी और बच्चे की हमारे अपने पश्चिम बंगाल में हत्या कर दी गयी। इस भयानक घटना का चाहे जो भी कारण हो हमें शर्म आनी चाहिए। कृपया सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले।’’

Whatever the reason for the terrible incident in Murshidabad, we should be ashamed: Filmmaker Aparna Sen | मुर्शिदाबाद की घटना पर हमें शर्म आनी चाहिए, बंगाल के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी ममता बनर्जी के ऊपरः अपर्णा सेन

कृपया सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले।

Highlightsउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह राज्य के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस घटना को ‘भयावह’ बताया और कहा कि यह हमारे लिए शर्मनाक है।

फिल्मकार अपर्णा सेन ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक अध्यापक, उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चे की हत्या पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया जताते हुये इस घटना को ‘भयावह’ बताया और कहा कि यह हमारे लिए शर्मनाक है।

उन्होंने ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले। अपर्णा ने ट्वीट में लिखा, ‘‘आरएसएस से जुड़े व्यक्ति की गर्भवती पत्नी और बच्चे की हमारे अपने पश्चिम बंगाल में हत्या कर दी गयी। इस भयानक घटना का चाहे जो भी कारण हो हमें शर्म आनी चाहिए। कृपया सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह राज्य के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे। अपर्णा ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक विचारधारा में मतभेद होने के बावजूद पश्चिम बंगाल के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी आपके (ममता बनर्जी) ऊपर है। आप सबकी मुख्यमंत्री हैं।’’

Web Title: Whatever the reason for the terrible incident in Murshidabad, we should be ashamed: Filmmaker Aparna Sen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे