पश्चिम बंगाल: हुगली नहर में बस गिरी, 5 लोगों की मौत, 22 घायल
By स्वाति सिंह | Updated: October 16, 2018 12:38 IST2018-10-16T12:38:33+5:302018-10-16T12:38:33+5:30
पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने को बताया कि कोलकाता जा रही एक बस पुल की सीमेंट की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए सुबह करीब नौ बजे गोजरमोड़ के निकट डाकतिया खल में गिर गई।

पश्चिम बंगाल: हुगली नहर में बस गिरी, 5 लोगों की मौत, 22 घायल
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हरिपाल में मंगलवार को एक बस नहर में गिर गई, जिससे लगभग 5 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने को बताया कि कोलकाता जा रही एक बस पुल की सीमेंट की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए सुबह करीब नौ बजे गोजरमोड़ के निकट डाकतिया खल में गिर गई।
#WestBengal: Death toll rises to 6 in Haripal bus accident https://t.co/pRy5YWbERN
— ANI (@ANI) October 16, 2018
उन्होंने बताया कि कम से कम 22 यात्री घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है। सभी को हरिपाल अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि राहत कार्य जारी है और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।
(भाषा इनपुट के साथ)