पश्चिम बंगाल: हुगली नहर में बस गिरी, 5 लोगों की मौत, 22 घायल

By स्वाति सिंह | Updated: October 16, 2018 12:38 IST2018-10-16T12:38:33+5:302018-10-16T12:38:33+5:30

पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने को बताया कि कोलकाता जा रही एक बस पुल की सीमेंट की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए सुबह करीब नौ बजे गोजरमोड़ के निकट डाकतिया खल में गिर गई। 

WestBengal:5 people died, 20 injured when a bus fell into a canal in Hooghly district's Haripal | पश्चिम बंगाल: हुगली नहर में बस गिरी, 5 लोगों की मौत, 22 घायल

पश्चिम बंगाल: हुगली नहर में बस गिरी, 5 लोगों की मौत, 22 घायल

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हरिपाल में मंगलवार को एक बस नहर में गिर गई, जिससे लगभग 5 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए। 

पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने को बताया कि कोलकाता जा रही एक बस पुल की सीमेंट की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए सुबह करीब नौ बजे गोजरमोड़ के निकट डाकतिया खल में गिर गई। 


उन्होंने बताया कि कम से कम 22 यात्री घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है। सभी को हरिपाल अस्पताल ले जाया गया है। 

उन्होंने बताया कि राहत कार्य जारी है और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: WestBengal:5 people died, 20 injured when a bus fell into a canal in Hooghly district's Haripal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे