पश्चिम बंगाल में नवनिर्वाचित सांसदों के लिये कार्यशाला आयोजित करेगी बीजेपी

By भाषा | Published: May 28, 2019 05:27 AM2019-05-28T05:27:46+5:302019-05-28T05:27:46+5:30

West Bengal's BJP unit will organize workshop for newly elected MPs | पश्चिम बंगाल में नवनिर्वाचित सांसदों के लिये कार्यशाला आयोजित करेगी बीजेपी

पश्चिम बंगाल में नवनिर्वाचित सांसदों के लिये कार्यशाला आयोजित करेगी बीजेपी

पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई ने नवनिर्वाचित सांसदों के लिये एक कार्यशाला आयोजित करने और क्या करें, क्या नहीं करें की सूची तैयार कर इन बातों से उन्हें अवगत कराने का फैसला किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी नवनिर्वाचित 18 सांसदों के लिये कार्यशाला आयोजित करेंगे और उनके लिये क्या करें क्या नहीं करें की सूची तैयार किया जाएगा । हम यह सुनिश्चिम करना चाहते हैं कि सभी सांसद अपने सांसद निधि का इस्तेमाल करें और नरेंद्र मोदी सरकार की विकास की नीतियों को जनमानस तक पहुंचाये।’’ 

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रख्यात समाजसुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तोड़े जाने के मामले की जांच के लिए सोमवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि इस जांच समिति की अध्यक्षता नये गृह सचिव ए बंधोपाध्याय करेंगे। कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा, पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त जावेद शमीन और विद्यासागर कॉलेज के प्राचार्य गौतम कुंडू इस समिति के अन्य सदस्य हैं।

Web Title: West Bengal's BJP unit will organize workshop for newly elected MPs