पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

By भाषा | Updated: December 8, 2019 06:09 IST2019-12-08T06:09:28+5:302019-12-08T06:09:28+5:30

हावड़ा शहर पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा से बात करने के लिए उन्हें कई कॉल की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

West Bengal: TMC workers show black flag to Governor Jagdeep Dhankar | पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

Highlightsराज्यपाल का ममता बनर्जी नीत सरकार के साथ कई मुद्दों पर टकराव चल रहा है। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिये हुए थे, जिनपर लिखा था, ‘‘राज्यपाल शर्म करो,

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को शनिवार शाम हावड़ा जिले के लिलुआ स्थित एक कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस के कथित सदस्यों ने काले झंडे दिखाए। राज्यपाल उक्त कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिये हुए थे, जिनपर लिखा था, ‘‘राज्यपाल शर्म करो,’।

जब उनके काफिले ने कॉलेज में प्रवेश किया तो उन्होंने धनखड़ को ये तख्तियां और काले झंडे दिखाये। वे नारे लगा रहे थे कि लंबित विधेयकों को मंजूरी देने में देरी के लिए राज्यपाल जिम्मेदार हैं, जिसके चलते इस हफ्ते राज्य विधानसभा को दो दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।

जब तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा अध्यक्ष अरूप रॉय से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं इसे देखूंगा। लेकिन अगर स्थानीय लोग किसी के प्रति अपने गुस्से को जाहिर करते हैं तो हम क्या कर सकते हैं।’’

हावड़ा के जिलाधिकारी (डीएम) मुक्ता आर्य ने कहा कि पुलिस मामले को देख रही है। हावड़ा शहर पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा से बात करने के लिए उन्हें कई कॉल की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। राज्यपाल का ममता बनर्जी नीत सरकार के साथ कई मुद्दों पर टकराव चल रहा है। 

Web Title: West Bengal: TMC workers show black flag to Governor Jagdeep Dhankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे