कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कोरोना वायरस संक्रमित विधायक समरेश दास का सोमवार को निधन हो गया है। यह जानकारी पार्टी के सूत्रों ने दी। बता दें कि पिछले दिनों उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे।
समरेश दास के निधन के साथ ही बंगाल में कोरोना से किसी टीएमसी विधायक की यह दूसरी मौत है। समरेश दास पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। इससे पहले तमनोश घोष की कोरोना से मौत हो गई थी। कोरोना का संक्रमण पता चलने के बाद दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था। घोष दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा सीट से विधायक थे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 51 और मरीजों की जान चली गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कारण जान गंवाले वालों की संख्या 2,428 हो गई। आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,066 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 1,16,498 हो गए। पिछले 24 घंटों में बीमारी से कुल 2,935 लोग ठीक हुए, जिसे राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74।48 प्रतिशत हो गई। वर्तमान में राज्य में 27,299 मरीज हैं। राज्य में शनिवार से कोविड-19 के लिए 32,286 नमूनों की जांच की जा चुकी है।