पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

By भाषा | Updated: August 17, 2020 11:25 IST2020-08-17T11:25:20+5:302020-08-17T11:25:20+5:30

60 साल के तमनोश घोष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण का पता चलने के बाद घोष को 23 मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घोष का पिछले एक महीने से इलाज चल रहा था। बाद में जून के अंतिम हफ्ते में उनकी मौत हो गई थी। 

West Bengal: TMC MLA from Egra, Samaresh Das passed away, He had tested positive for COVID19. | पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

समरेश दास के निधन के साथ ही बंगाल में कोरोना से किसी टीएमसी विधायक की यह दूसरी मौत है।

Highlightsटीएमसी के कोरोना वायरस संक्रमित विधायक समरेश दास का सोमवार को निधन हो गया है।पिछले दिनों उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे। 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कोरोना वायरस संक्रमित विधायक समरेश दास का सोमवार को निधन हो गया है। यह जानकारी पार्टी के सूत्रों ने दी। बता दें कि पिछले दिनों उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे। 

समरेश दास के निधन के साथ ही बंगाल में कोरोना से किसी टीएमसी विधायक की यह दूसरी मौत है। समरेश दास पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। इससे पहले तमनोश घोष की कोरोना से मौत हो गई थी। कोरोना का संक्रमण पता चलने के बाद दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था। घोष दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा सीट से विधायक थे।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 3,066 नये मामले

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 51 और मरीजों की जान चली गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कारण जान गंवाले वालों की संख्या 2,428 हो गई। आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,066 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 1,16,498 हो गए। पिछले 24 घंटों में बीमारी से कुल 2,935 लोग ठीक हुए, जिसे राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74।48 प्रतिशत हो गई। वर्तमान में राज्य में 27,299 मरीज हैं। राज्य में शनिवार से कोविड-19 के लिए 32,286 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 26.47 लाख हुए

देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 19,19,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 को लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। 
 

Web Title: West Bengal: TMC MLA from Egra, Samaresh Das passed away, He had tested positive for COVID19.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे