पश्चिम बंगाल ने तीन जनवरी से ब्रिटेन, जोखिम वाले देशों से सीधी उड़ानें निलंबित कीं

By भाषा | Updated: December 30, 2021 20:23 IST2021-12-30T20:23:11+5:302021-12-30T20:23:11+5:30

West Bengal suspends direct flights from UK, at-risk countries from Jan 3 | पश्चिम बंगाल ने तीन जनवरी से ब्रिटेन, जोखिम वाले देशों से सीधी उड़ानें निलंबित कीं

पश्चिम बंगाल ने तीन जनवरी से ब्रिटेन, जोखिम वाले देशों से सीधी उड़ानें निलंबित कीं

कोलकाता, 30 दिसंबर कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में बढ़ोतरी के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ब्रिटेन और ‘ज्यादा जोखिम’ वाले देशों से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को तीन जनवरी से निलंबित कर रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोतरी के कारण राज्य के गृह सचिव बी पी गोपालिका ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के फैसले के बारे में सूचित किया। पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के अब तक 11 मामले आए हैं।

पत्र में कहा गया है, ‘‘विश्व स्तर पर और देश में भी ओमीक्रोन के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अस्थायी रूप से और अगले आदेश तक तीन जनवरी 2022 से ब्रिटेन से कोलकाता के लिए सभी सीधी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है।’’

गृह सचिव गोपालिका ने नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्णित जोखिम वाले देशों से उड़ानों को राज्य में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और जारी किए गए किसी भी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को वापस ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal suspends direct flights from UK, at-risk countries from Jan 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे