लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल: मोमिनपुर हिंसा को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "राज्य पुलिस नाकारा है, हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ की हो तैनाती"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 10, 2022 18:36 IST

बंगाल के मोमिनपुर में हुई हिंसा पर भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बनर्जी सरकार समुदाय विशेष के वोट के लिए मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और बहुसंख्यक जनता के साथ अन्याय कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देबंगाल के मोमिनपुर में धारा 144 लागू, इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गयाभाजपा का आरोप है कि बंगाल की बनर्जी सरकार समुदाय विशेष के वोट के लिए मामले को दबा रही हैसुवेंदु अधिकारी ने मोमिनपुर में सीआरपीएफ की तैनाती के साथ हिंसी की एनआईए जांच की मांग की

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में बीती रात हुई समुदायिक हिंसा के कारण अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। कल रात में उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी सरकार ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए पूरे मोमिनपुर में धारा 144 लागू है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

हिंसा की इस वारदात के बाद सूबे की विपक्षी पार्टी भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ तीखे हमले शुरू कर दिये हैं और आरोप लगाया कि बंगाल की बनर्जी सरकार समुदाय विशेष के वोट के लिए मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और बहुसंख्यक जनता के साथ अन्याय कर रही है। मामले में बंगाल के मुख्य विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "ये पूरी तुष्टीकरण की राजनीति का सबूत है। सीआरपीएफ को बुलाना चाहिए। एनआईए द्वारा जांच होनी चाहिए। जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होनी चाहिए।"

सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि मोमिनपुर में हुई हिंसक झड़प सरकार और पुलिस की विफलता की निशानी है। मामले में राज्यपाल को दखल देना चाहिए और मुख्यमंत्री से बात करके उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। जानकारी के मुताबिक मोमिनपुर हिंसा में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सुवेंदु अधिकारी राज्य भाजपा के अन्य नेताओं के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचे।

उसके पहले नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने मोमिनपुर हिंसक झड़प के मामले में राज्यपाल एल गणेशन से मुलाकात की और सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति विरोध जताने के लिए भाजपा विधयाकों के प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर राज्य विधानसभा से राजभवन तक मार्च भी किया।

राजनैतिक तौर पर इस मामले ने तब ज्यादा तूल पकड़ लिया, जब हिंसा के दूसरे दिन यानी आज बंगाल पुलिस ने राज्य भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार को चिंगरीघाटा में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुकांत मजूमदार की गिरफ्तारी तब कि जब वो हिंसा प्रभावित मोमिनपुर में हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस का कहना था कि क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है, ऐसे में सुकांत अपनी यात्रा को रद्द कर दें, लेकिन सुकांत अपनी यात्रा को लेकर अटल थे। इस कारण पुलिस को मजबूरन उन्हें हिरासत में लेना पड़ा।

खबरों के मुताबिक मोमिनपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग की और उन्हें हिंसा रोकने और सामान्य हालात बनाने के लिए सख्त कदम उठाने का आदेश दिया। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री दफ्तर लगातार इस मामले में अपनी निगाह बनाये हुए है और पल-पल की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जा रही है। 

टॅग्स :शुभेंदु अधिकारीममता बनर्जीकोलकातापश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट