मतुआ समुदाय से आने वाले 5 विधायकों ने ऐसे छोड़ा बीजेपी व्हाट्सएप ग्रुप, बाबुल सुप्रियो बोले- ऐसे गिर रहा है एक-एक विकेट

By आजाद खान | Published: December 27, 2021 08:07 AM2021-12-27T08:07:03+5:302021-12-27T10:01:55+5:30

बाबुल सुप्रियो ने इसी बहाने बीजेपी पर तंज कहा और कहा कि पार्टी के साथ कौन धोका कर रहा है, अगर ये जानना है तो भाजपा प्रदेश पार्टी आफिस चले जाएं।

west bengal news former union minister Trinamool Congress leader Babul Supriyo claim 5 bjp mla will quit party soon | मतुआ समुदाय से आने वाले 5 विधायकों ने ऐसे छोड़ा बीजेपी व्हाट्सएप ग्रुप, बाबुल सुप्रियो बोले- ऐसे गिर रहा है एक-एक विकेट

मतुआ समुदाय से आने वाले 5 विधायकों ने ऐसे छोड़ा बीजेपी व्हाट्सएप ग्रुप, बाबुल सुप्रियो बोले- ऐसे गिर रहा है एक-एक विकेट

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दावा किया है कि बीजेपी के 5 विधायक ऐसे हैं जो पार्टी को छोड़ कर टीएमसी को ज्वाइन कर सकते हैं।हालांकि एक विधायक ने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ने की बात कही है।ये पांच विधायक पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

भारत: तृणमूल कांग्रेस नेता बाबुल सुप्रियो ने रविवार को यह दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के पांच बीजेपी नेता पार्टी को छोड़कर टीएमसी से जुड़ सकते हैं। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरा और कहा अगर आप जानना चाहते हैं कि पार्टी को कौन कमजोर कर रहा है तो बीजेपी के प्रदेश पार्टी आफिस पहुंच जाए। आपको बता दें बाबुल सुप्रियो ने यह बात तब कही जब बीजेपी के मतुआ समुदाय से आने वाले पांच विधायकों ने पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप को छोड़ा था। उनका मानना था कि पार्टी से नाराज विधायक जल्द ही टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उसमें से एक विधायक ने भाजपा पार्टी नहीं छोड़ने की बात कही है और कहा कि वे बीजेपी के लिए वफादार रहेंगी। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय से आने वाले कुल पांच विधायकों ने बिना बताए बीजेपी पार्टी द्वारा चलाई जाने वाले व्हाट्सऐप ग्रुप को छोड़ दिया था। इन विधायको का यह आरोप था कि पार्टी द्वारा बनाई गई कई समितियों में शामिल नहीं किया गया है। इस पर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘भाजपा में एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं। आज पांच और चले गए। शिव बाबू (राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रकाश, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के अभियान की देखरेख की थी) अब तक कैलाश पर्वत पर जा चुके होंगे। यदि आप बंगाली केकड़ों को ढूंढना चाहते हैं जो आपको पीछे से खींचेंगे तो मुरलीधर लेन (प्रदेश भाजपा का पता) पर जाएं।’

मतुआ समुदाय के इन विधायकों के बदले सुर

बीजेपी का साथ जिन विधायकों ने छोड़ने की बात कही है वे पश्चिम बंगाल के राजनीतिक रूप से बहुत शक्तिशाली मतुआ समुदाय से आते हैं। बाबुल सुप्रियो के अनुसार, मुकुटमोनी अधिकारी (राणाघाट दक्षिण), सुब्रत ठाकुर (गायघाटा), अंबिका रॉय (कल्याणी), अशोक कीर्तनिया (बोनगांव उत्तर) और असीम सरकार (हरिंगहाटा) ने बीजेपी को छोड़ने की इच्छा जताई है। हालांकि बाद में अंबिका रॉय ने यह खुलासा करते हुए कहा कि वे अपने पार्टी से बगावत नहीं करेंगी और वे एक वफादार बनी रहेंगी। इस मामले में बयान देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘पांच विधायकों में से किसी को भी नहीं हटाया जाएगा। हम उन्हें नयी समितियों में शामिल करेंगे। उन्हें थोड़ा और धैर्य रखना होगा।’

Web Title: west bengal news former union minister Trinamool Congress leader Babul Supriyo claim 5 bjp mla will quit party soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे